पांच से भूख हड़ताल कर रहे, सुनवाई न होने पर श्याम सिंह चाहर और दिलीप सिंह ने उठाया कदम, चाहर कल जल भी त्याग देंगे
आगरा। सीडीओ कार्यालय पर धरना दे रहे दो किसान नेताओं ने आज अपने गले में फंदे डालकर फांसी पर झूलने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल इन दोनों के गले से फंदे निकालकर दोनों को ऐसा करने से रोक लिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान और थानाध्यक्ष हरीपर्वत ने किसान नेताओं से वायदा किया कि जल्द उनकी मांगों को लेकर कार्रवाई होगी। इधर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कल से जल भी त्याग देने का ऐलान किया है।
किसान पिछले पांच दिन से धरना दे रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले वे दो अन्य बुजुर्ग किसानों के साथ अस्पताल से निकलकर धरनास्थल पर पहुंच गए थे।
अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के स्तर से कोई हलचल होते न देख आज किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह और श्याम सिंह चाहर ने धरनास्थल के पास ही पेड़ पर रस्सी से फंदे बनाये और अपने गले में डाल लिए। यह देख धरनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मी दौड़ते हुए दोनों के पास पहुंचे और दोनों के गले से फंदे निकाल दिए।
किसान नेताओं द्वारा गले में फंदे डाले जाने की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और आंदोलनरत किसानों से वायदा किया कि 21 सहकारी समितियों के गोदामों में हुए घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। घोटाले का भी जल्द खुलासा हो जाएगा।
किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाकर ही चैन से बैठेंगे। जिला प्रशासन द्वारा सहकारिता विभाग के घोटालेबाजों को बचाया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों किसान दिवस के मौके पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने सीडीओ ऒफिस में सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। इसी दौरान उन्होंने आत्मदाह की कोशिश की थी। इसके बावजूद सहकारिता विभाग के दोषियों पर कोई कार्यवाही न होने पर सीडीओ ऒफिस पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, दाताराम तोमर और दिलीप सिंह समेत अन्य द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है।
समाजसेवी अतुल सिरोही ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों की बात न सुनने से यूपी सरकार की कथनी और करनी का अंतर सामने आ रहा है।
आज भी धरने पर रामू चौधरी, मुकेश सविता, देवी सिंह छौंकर, लाखन सिंह, वीरेंद्र सिंह चाहर, प्रदीप फौजदार, नरेन्द्र फौजदार , नारायण सिंह, देशराज, देवेन्द्र सिंह, जितेंद सिंह रावत, विनोद कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सिंह राहुल चौधरी, सुमन देवी, रामेश्वर तोमर, कल्याण सिंह, नारायण सिंह, उदयवीर सिंह कुशवाह, प्रदीप शर्मा, देशराज, लाखन सिंह, विनोद कुमार, गजेंद्र शर्मा, सुभाष सिंह, कुलदीप रावत, देवेंद्र सिंह, मोहन कुमार, सुमन देवी, ओम प्रकाश, कल्याण सिंह, डॉ अमित सिंह, मनोज,ओमप्रकाश मुखिया, देवराज, राकेश कुमार, रामवीर त्यागी, इंडजीत सिंह, चौधरी सुनील कुमार, बबलू कुमार, भूप सिंह, वासुदेव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025