आगरा। थाना सदर क्षेत्र में नौलक्खा के एक ड्राईक्लीनर ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। उसने ड्राईक्लीन को आए कपड़ों के संग गहनों के बॉक्स को उसके मालिक को सुरक्षित वापस कर दिया। गहनों की कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नौलक्खा में स्थित मधु ड्राई क्लीनर नामक दुकान पंकज कनौजिया की है। दो दिन पहले छह नवंबर को उनकी दुकान पर फतेहाबाद रोड स्थित हेरीटेज अपार्टमेंट में रहने वाली रचना वर्मा एक लहंगा और दो ब्लेजर ड्राई क्लीनिंग के लिए दे गई थीं। पंकज ने उन कपड़ों को अलमारी में रख दिया।
रचना वर्मा ने बताया कि अगले दिन उन्होंने देखा कि उनका एक ज्वैलरी बॉक्स गायब है। इस पर वह घबरा गईं। घर का कोना-कोना छान मारा, सबसे पूछा लेकिन बॉक्स कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ड्राईक्लीनिंग की दुकान पर फोन किया। कॉल पंकज कनौजिया ने रिसीव की। रचना वर्मा ने बॉक्स के संबंध में जानकारी की तो पंकज ने बताया कि बॉक्स तो कपड़ों में कोई नहीं निकला। इससे रचना घबरा गईं।
रचना वर्मा ने बताया कि करीब दस मिनट बाद उनके पास ड्राई क्लीनिंग वाले पंकज का फोन आया। उन्होंने कहा कि आप घबराएं नहीं, आपका ज्वैलरी बॉक्स अलमारी में ही मिल गया है। बॉक्स पूरी तरह से सुरक्षित है, आप जब चाहें तब आकर बॉक्स ले जा सकती हैं।
शुक्रवार की सुबह रचना वर्मा पंकज कनौजिया की दुकान पर पहुंची। पंकज ने उन्हें ज्वैलरी का बॉक्स दिया। उनहोंने बॉक्स खोला तो उसनमें सोने की चूड़ियां, सोने का सेट व अन्य सामान सुरक्षित था। उनके चेहरे पर खुशी आ गई। रचना ने पंकज की ईमानदारी की तारीफ की और उन्हें मिठाई का डिब्बा दिया।
इधर पंकज का कहना है कि उन्हें कपड़ों में बॉक्स नहीं मिला था, लेकिन जब फोन आया तो उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा। बाद में बॉक्स अलमारी में मिल गया तो उन्होंने तुरंत फोन करके जानकारी दी। पंकज ने बताया कि ईमानदारी और मेहनत की रोटी से उनका घर चल रहा है, भगवान ने जितना दिया है उतना ही काफी है। गहनों की मालिक महिला ने ड्राई क्लीनर की ईमानदारी की प्रशंसा की।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025