मुंबई : खेल जगत को अपने पहलवानी दबंगई से चौकानेवाले रेसलर संग्राम सिंह,अपनी शख्सियत को हर अंदाज में बखूबी पेश करना ,अच्छी तरह से जानते हैं। रेसलिंग में उनका कोई हाथ नही पकड़ सकता तो वही योग और आध्यात्म से उनका जुड़ाव बेजोड़ हैं। तभी तो देश की युवाओं के लिए पहली बार एक अनोखे सिंगल म्यूजिक वीडियो के जरिये संग्राम सिंह दिखाएंगे अपनी ऐसी झलक जो नए जवानों को काफी कुछ सिखाएगा।
हाल ही में संग्राम सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर अपने आनेवाले इस गाने की पहली झलक की फ़ोटो साझा की। जो अपने आप मे काफी कुछ कहती हैं।
संग्राम सिंह कहते हैं कि ,”ये गाना नए बच्चो को उनके कैरियर के लिए इंस्पायर करेगा। इस गाने की खासियत हैं कि इसे 22 साल के बच्चे ने लिखा हैं और गाया भी हैं । मुझे बहुत खुशी हैं कि मैं इस गाने का हिस्सा बन पाया.
आपको बता दे कि महेश भट्ट के साथ संग्राम सिंह पहली बार एक इंटरनॅशनल गाने में काम कर चुके हैं। इसके अलावा अपने अभिनय का जलवा ओम पुरी और जिमी शेरगिल की फ़िल्म युवा में भी उनका एक किरदार था। डायरेक्टर श्याम बेनेगल के साथ भी संग्राम सिंग एक बायोपिक करनेवाले थे लेकिन कुछ कारणों से बात आगे नही बड़ी। बहुत ही जल्द संग्राम सिंह सीरीज भी भी दिखाई देंगे। बिग बॉस में भी ये नजर आ चुके हैं।
-up18news/अनिल बेदाग
- Yashaa Global Capital Secures Financial Services Permission to Establish a Global Sports VC Fund - March 13, 2025
- दर्शकों ने बाजीराव सिंघम को एक आइकॉन बना दिया है: रोहित शेट्टी - March 13, 2025
- World Kidney Day 2025: Understanding Kidney Health with Expert Advice on Prevention and Early Diagnosis - March 13, 2025