उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में रखे सूटकेस में एक महिला का शव मिला। सर कटे शव को देख लोगो की रुंह कांप गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर है। यहां पटना से मुंबई जा रही मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में लाल रंग के सूटकेस में एक महिला का सिर कटा शव मिला है। ट्रेन यात्रियों ने लावारिश बैग होने की सूचना रेलवे पुलिस को दी थी। जब सूटकेश को खोला गया तो सभी लोग दंग रह गए।
बताया जा रहा कि ट्रेन संख्या 13201 मुंबई जनता एक्सप्रेस अप में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे पुलिस को एक लावारिश बैग की सूचना दी। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि जनरल कोच में एक लाल रंग का ट्रॉली बैग रखा हुआ है, जो लावारिस हालत में है। कई स्टेशन गुजर गया, लेकिन कोई इसे ले नही जा रहा है। जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर अपने निर्धारित समय सुबह पांच बजकर पांच मिनट से दो घंटे देरी से सात बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने ट्रॉली बैग को अटेंड किया और बैग को खोला तो एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला का सिर कटा अर्ध नग्न हालत में शव मिला।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के हाथों में गोल्डन कलर की चूड़ी और पैर में बिछिया थी। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।
बताया जा रहा है कि महिला के हाथ और पैर को तोड़कर सूटकेश में पैक किया गया था। महिला के शरीर पर आधे कपड़े थे। शव के ऊपर एक पन्नी बिछाई गई थी। पुलिस का कहना है कि बैग टॉयलेट के पास रखा गया था।
Compiled: up18news
- Agra News: देशभक्ति के तराने और यादों की महक; ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में खंदारी परिसर हुआ भावुक, दृष्टिबाधित बच्चों ने जीतीं खुशियाँ - January 25, 2026
- आगरा में उठा शब्दों का तूफ़ान: सारंग फाउंडेशन का पहला आयोजन बना संस्कृति का आंदोलन, डीजीसी अशोक चौबे एडवोकेट का कवि रूप में अवतरण, महापौर हेमलता ने सबको चौंकाया - January 25, 2026
- खामोशी में गूँजा आत्मविश्वास: आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, 5 शहरों के बधिरों ने दिखाई प्रतिभा - January 25, 2026