चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का गाड़ी पर स्टंट करते वीडियो वायरल

स्थानीय समाचार

आगरा. स्टंटबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रही है। गुरुवार सुबह को जहां एमजी रोड पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ तो वहीं गुरुवार दोपहर को कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का भी ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

आपको बताते चलें कि यह वीडियो फतेहपुरसीकरी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का है। कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार के दौरान वाहन पर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डाल दौड़ती गाड़ी की छत पर बैठकर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वीडियो बनाने के दौरान हाथ हिलाकर अभिवादन भी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपनी जान की परवाह किये बिना गाड़ी की छत और खिड़की से लटककर स्टंट कर रहे हैं।

कमिश्नरेट आगरा में नियम कायदे और कानून का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर गाड़ी पर चढ़कर स्टंट करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ क्या एक्शन लेती है, यह देखने वाली बात होगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh