लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में टूट हो गयी है। इसका एलान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ही किया। अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर अखिलेश यादव से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, 22 में गठबंधन था, 24 में नहीं है। बाक़ी आप लोग समझदार हैं।
दरअसल, अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच राज्यसभा चुनाव के दौरान से ही दरार बढ़ती जा रही है। बीते दिनों अपना दल कमेरावादी ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था और गठबंधन से मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर सीट गठबंधन में मांगी थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मिर्जापुर से प्रत्याशी उतार दिया था।
हालांकि, तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए कृष्णा पटेल ने कहा था कि वह इंडिया गठबंधन का अब भी हिस्सा हैं और इंडिया गठबंधन के तहत ही तीनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार रही हैं। माना जा रहा है कि कृष्णा पटेल ने सपा से बिना कोई बात किए ही प्रत्याशियों को उतारने का ऐलान किया है। इससे पहले यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई थी। पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशियों को वोट नहीं देने का साफ ऐलान कर दिया था। उनका विरोध राज्यसभा के सपा उम्मीदवार जया बच्चन, आलोक रंजन को लेकर था।
-एजेंसी
- जन्माष्टमी के अवसर पर सूरत के नेहल और तुषार देसाई परिवार ने भगवान द्वारकाधीश को वाघा और श्रृंगार अर्पित किया - August 21, 2025
- Causes of cardiovascular disease and how to prevent – By Dr Nityanad Tripathi - August 21, 2025
- Agra News: महिला ने थाने में घुसकर प्रभारी के साथ की अभद्रता…फिर वीडियो वायरल कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - August 21, 2025