उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर रोज लगने वाले जाम ने एक मां के गोद सूनी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की दोपहर हाइवे पर लगे जाम में एक बाइक सवार पर पति पत्नी अपने एक महिने की बीमार मासूम बच्ची जाम में फंसे थे। लंबे जाम में फंसे होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को मूसानगर के किसवा दुरैली गांव के रहने वाले संदेश और उनकी पत्नी अनीता अपनी एक महिने की बीमार मासूम बच्ची के इलाज के लिए हमीरपुर जा रहे थे।
जाम की वजह से मासूम बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और समय से इलाज न मिलने की वजह से मासूम बच्ची ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर सागर हाइवे पर कई दिनों से लगातार इसी तरह घंटों जाम लग रहा है। इसकी वजह से लोगो को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। शनिवार को हाइवे पर जाम लगा था जो रविवार को भी लगा था। जिसका खामियाजा एक मासूम बच्ची को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ा।
-एजेंसी
- आगरा में शराब माफिया का नंगा नाच… नेत्रालय के बगल देशी शराब का ठेका, अवैध रूप से बिक रही दारू, वीडियो बनाने पर धमकाने लगा गुर्गा, देखें Vedio - April 7, 2025
- यूपी के कानपुर में हाइवे पर पेड़ से टकराया अनियंत्रिेत डंपर, लगी भयंकर आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत - April 7, 2025
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बिगड़े बोल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए कहा ‘टोंटी चोर’ - April 7, 2025