उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर सागर नेशनल हाइवे पर रोज लगने वाले जाम ने एक मां के गोद सूनी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की दोपहर हाइवे पर लगे जाम में एक बाइक सवार पर पति पत्नी अपने एक महिने की बीमार मासूम बच्ची जाम में फंसे थे। लंबे जाम में फंसे होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को मूसानगर के किसवा दुरैली गांव के रहने वाले संदेश और उनकी पत्नी अनीता अपनी एक महिने की बीमार मासूम बच्ची के इलाज के लिए हमीरपुर जा रहे थे।
जाम की वजह से मासूम बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और समय से इलाज न मिलने की वजह से मासूम बच्ची ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर सागर हाइवे पर कई दिनों से लगातार इसी तरह घंटों जाम लग रहा है। इसकी वजह से लोगो को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। शनिवार को हाइवे पर जाम लगा था जो रविवार को भी लगा था। जिसका खामियाजा एक मासूम बच्ची को अपनी जान गवां कर चुकाना पड़ा।
-एजेंसी
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026