नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय पार्टी नेतृत्व पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपना इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दिया है।
इससे पहले खबर थी कि मिमी चक्रवर्ती बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिमी चक्रवर्ती ने आखिर किस वजह से सांसद पद से इस्तीफा दिया है।
तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती को 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। ऐसे में उन्होंने भाजपा के अनुपम हजरा को मात देकर जीत हासिल की थी। मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजरा को 3,93,233 वोट हासिल मिले थे।
संसद की सदस्यता छोड़ने वाली मिमी ने हाल ही में दो स्थायी समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं और उन्होंने गुरुवार को अंतत: सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।
– एजेंसी
- Agra News: खेरागढ़ में भारी आक्रोश, 55 दिन बाद घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों ने तहसील पर लगाया जाम - January 29, 2026
- आगरा में गूँजा ‘वेदों की ओर लौटो’ का उद्घोष: आर्य महासम्मेलन से पूर्व निकली भव्य शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब - January 29, 2026
- Agra News: मानवता की मिसाल; समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने बजाजा कमेटी को भेंट किया 10kg ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - January 29, 2026