लखनऊ: सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो किसी शादी कार्यक्रम का मालूम हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। लखनऊ के अमीनाबाद के बुद्धू लाल धर्मशाला में एक शादी का रिसेप्शन चल रहा था।
इस दौरान वर और वधु पक्ष में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनो पक्षों में लात घूसे और मारपीट हुई। शादी में मौजूद किसी ने इस सब घटनाक्रम का वीडियौो बनाकर शेयर कर दिया। जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
#ViralVideos #Lucknow – लखनऊ के अमीनाबाद के बुद्धू लाल धर्मशाला में शादी रिसेप्शन के दौरान जमकर चले लात घूसे pic.twitter.com/p4cYCO3nOY
— princy sahu (@princysahujst7) February 10, 2024
वीडियो में धर्मशाला में लोग कुर्सियां फेंकते और लड़कियां चिल्लाती हुई नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सब में वर पक्ष के एक युवक का सिर फट गया। इतना ही नहीं बचाव करने की कोशिश में कई महिलाओं के भी घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोट्स के अनुसार दनो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद शादी समारोह स्थल जंग के मैदान में तब्दील हो गया। दोनो पक्षों में हुई बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनो पक्षों में जमकर लात घूसे चलें।
-एजेंसी
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025