उत्तर प्रदेश की अमेठी में घने कोहरे के कारण अर्टिगा कार जंगली सूअर से टकरा गई। कार सवार आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहाँ इलाज के दौरान मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई।
कादूनाला के पास हुआ हादसा
दरसल पूरी घटना भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के कादूनाला के पास की घटना है जहाँ अर्टिगा कार से लखनऊ से वापस घर जा रहे थे, जहाँ घने कोहरे के चलते अर्टिका कार जंगली सूअर से टकरा गई। कर पर सवार आठ लोगों में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई।
पांच अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। सभी कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजू पट्टी के रहने वाले हैं।
महिला को डिस्चार्ज कराकर लौटते वक्त हादसा
कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजूपटी सातनपुर निवासी हृदयराम पाल की पत्नी राजमती का लखनऊ पीजीआई अस्पताल मे चार दिन पहले आपरेशन हुआ था। सोमवार की देर शाम महिला को डिस्चार्ज कराकर परिवार अर्टिगा कार से घर लौट रहा था। कार देर रात लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर के कादूनाला के पास पहुंची थी कि घने कोहरे के चलते कार जंगली सूअर से टकराकर पलट गई।
कार पलटने से देवरानी समरथी देवी (55) तथा जेठानी राजमती देवी (60) की मौके पर मौत हो गई।वही राजमती के बेटे सोनू पाल (26) की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये हुए घायल
घटना में सुरेमन (50 वर्ष) पत्नी छोटेलाल निवासी हरजूपट्टी, सरोज (38 वर्ष) पत्नी राजपाल निवासी पुरुषोत्तमपुर, रामजीत (36 वर्ष) पुत्र हृदयराम निवासी सालपुर, बृजनाथ (30 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पटना थाना कूरेभार को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से चार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है जबकि एक अन्य घायल का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है। सभी मृतक भदैंया के सातनपुर हरजुपट्टी गांव के निवासी एक ही परिवार के हैं।
-एजेंसी
- Agra News: आईएसबीटी पर खड़े वाहनों में लगी अचानक आग, सात वाहन जलकर हुए खाक - March 12, 2025
- Agra News: बाइक सवार युवकों ने होलिका में लगा दी दो दिन पहले ही आग, आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर किया रोड जाम - March 12, 2025
- Agra News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी से 42.5 लाख की ठगी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार - March 12, 2025