Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से श्री कृष्ण जन्मस्थान भागवत भवन से प्रभु श्रीराम के चित्रपट के सम्मुख सुदामा कुटी वृन्दावन के महंत सुतीक्षिण दास जी महाराज, भागवताचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज, प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला एवं विभाग प्रचारक गोविंद ने पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
सांसद हेमा मालिनी ने धनराशि का चेक देकर अपना निधि समर्पण किया।
राम मंदिर निर्माण के लिए सबसे पहले समर्पण राशि का दान केशव देव जी श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने चेक के माध्यम से रसीद कटवाकर किया। सांसद हेमा मालिनी ने अपने वृन्दावन में अपने निजी आवास ओमेक्स सिटी पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टोली को धनराशि का चेक देकर अपना निधि समर्पण कर सभी से अधिकतम धनराशि समर्पण का आवाहन किया।
जय श्री राम के गगनभेदी नारों के उदघोष से गुंजायमान हो गया
निधि समर्पण अभियान का प्रभु राम के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित होते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान माधव भवन जय श्री राम के गगनभेदी नारों के उदघोष से गुंजायमान हो गया। उपस्थित रामभक्त कार्यकर्ता प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, विभाग प्रचारक गोविंद आदि सभी प्रमुख कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। सभी कार्यकर्ता माधव भवन में जय श्री राम, जय सिया राम, राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे, वंदे मातरम, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगा रहे थे।
श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की सबसे पहली रसीद कटने के साथ हुई
दीप प्रज्ज्वलन होते ही सर्वप्रथम राम मंदिर निर्माण निधि अभियान का शुभारंभ माधव भवन से केशव देव जी भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की सबसे पहली रसीद कटने के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने धनराशि दान देकर रसीद कटवाकर अपना-अपना समर्पण किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान माधव भवन के द्वार पर समर्पण निधि अभियान की स्टॉल पर रसीद काटने का अभियान विधिवत शुरू हुआ। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला, प्रचारक गोविंद, मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, रविकांत गर्ग चैयरमेन व्यापारी कल्याण बोर्ड, चौ. तेजवीर सिंह चैयरमेन उ.प्र. सहकारी बैंक, मेयर मुकेश आर्य, बंधु, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल, अभियान प्रमुख अमित जैन, कमल कौशिक, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, केशवधाम निदेशक ललित कुमार, डॉ. संजय अग्रवाल, महानगर प्रचारक मयंक साधू , हिंदूवादी नेता गोपेश्वर चतुर्वेदी, कपिल शर्मा, डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, लालचंद वासवानी, महानगर प्रमुख योगेश आभा, विजय बंटा, लक्ष्मीनारायण, शिव कुमार, भाजपा नेता एस.के. शर्मा, तेजपाल सिंह, डॉ. राकेश चतुर्वेदी, डॉ. दीपा अग्रवाल, विशाल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल, जयंती लाल रामलीला सभा, महेश काजू, विजय बहादुर सिंह, अनुराग पाठक, रमेश चंद्र सुपारी वाले, मुरारी लाल अग्रवाल, अंशुल, आदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आदि हिंदूवादी संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता और दायित्ववान कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मथुरा में शुक्रवार से नगर, खण्ड, शहर, गांव गली मोहल्ला में टोली निधि अभियान के लिए घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। रुपये 10, 100 एवं 1000 के कूपन और 2000 से अधिक की जो धनराशि प्राप्त होगी उसकी रसीद कटेगी।प्राप्त धनराशि उसी दिन बैंकों के माध्यम से खातों में जमा होगी।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025