एयर इंडिया इस हफ्ते की 27 जनवरी को टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी। इस मामले से जुड़े लोगों के अनुसार एयर इंडिया के विनिवेश की बाकी बची हुई औपचारिकता तब तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। एयर इंडिया के स्टाफ को एक मेल करके कंपनी के डायरेक्टर फाइनेंस विनोद हेजमादी ने कहा है कि एयर इंडिया की बैलेंस शीट बंद कर दी गई है ताकि टाटा इसकी समीक्षा कर सके।
अब अगर कोई बदलाव होगा तो उसे बुधवार 26 जनवरी को किया जा सकता है। एयर इंडिया की बोली टाटा ग्रुप ने पिछले साल 8 अक्टूबर को जीत ली थी। इसके बाद एयर इंडिया को टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया गया था। Air India-Tata Group की यह डील 18,000 करोड़ रुपये में हुई है।
आठ अक्टूबर को जीती थी बोली
सरकार ने एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये पिछले साल आठ अक्टूबर को टाटा संस की एक कंपनी की तरफ से लगाई गई बोली को स्वीकार कर एयर इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।
पीएमओ है नाराज
सरकार के सूत्रों ने बताया है कि एयर इंडिया के विनिवेश में देरी से पीएमओ नाराज है। इसके विनिवेश के बाद सरकार की तरफ से कहा गया था कि एयर इंडिया के अधिग्रहण से जुड़ी औपचारिकताओं को दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा, हालांकि इसमें काफी देरी हो चुकी है।
सौदे की शर्त
अधिकारियों ने कहा कि इस सौदे को लेकर बाकी औपचारिकता अगले कुछ दिन में पूरी हो जाने की उम्मीद है। टाटा एयर इंडिया सौदे के एवज में सरकार को ₹2700 करोड़ नगद देगी और एयरलाइंस पर बकाया ₹15,300 करोड़ के कर्ज की देनदारी लेगी।
टाटा के कल्चर की ट्रेनिंग
एयर इंडिया के अलग-अलग ग्रुप के कई अधिकारी को टाटा इथोस और वर्क कल्चर आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। एयर इंडिया के कुछ डिपार्टमेंट के अधिकारी यह ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद वह अपने सहकर्मियों को इस बारे में जानकारी देंगे।
कंपनी में युवा बॉस
इस बारे में टाटा के एक अधिकारी ने कहा, “आमतौर पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सीनियरिटी के हिसाब से यह तय होता है कि कंपनी का बॉस कौन होगा, जबकि कॉर्पोरेट सेक्टर में ऐसा नहीं है। एयर इंडिया के स्टाफ को अब इस बात के लिए भी तैयार रहना होगा कि उनसे कोई कम उम्र का व्यक्ति भी उनका बॉस बन सकता है। उन्हें उसके तहत काम करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा।” अब तक टाटा ने एयर इंडिया के टेकओवर की तैयारियों से जुड़ी बातचीत पर कोई प्रक्रिया नहीं दी है। अब से 69 साल पहले जेआरडी टाटा ने एयर इंडिया की स्थापना की थी।
– एजेंसियां
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025