हॉलिवुड ही नहीं, दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऐकेडमी अवॉर्ड का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है। अब इसका आगाज नॉमिनेशन के साथ हो गया है। 8 फरवरी को उन नामों की अनाउंसमेंट कर दी गई, जो इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड 2022 जीत सकती हैं। बेस्ट फिल्मों की बात करें तो रेस में 10 मूवीज के नाम हैं। इनमें से कौन बाजी मारेगी, इसका ऐलान 27 मार्च को होगा।
आपको इन फिल्मों से रूबरू कराते हैं
सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस बार कौन-कौन सी फिल्में ‘बेस्ट पिक्चर’ के लिए नॉमिनेट हुई हैं। आइये इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
ये 10 फिल्में हैं- बेलफास्ट (Belfast), कोडा (CODA), डोंट लुक अप (Don’t Look Up), ड्राइव माई कार (Drive My Car), ड्यून (Dune), किंग रिचर्ड (King Richard), लीकोरिस पिज्जा (Licorice Pizza), नाइटमेयर ऐले (Nightmare Alley), द पावर ऑफ द डॉग (The Power of the Dog), वेस्ट साइड स्टोरी (West Side Story)।
-एजेंसियां
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025
- मैनपुरी: एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से बची नवजात की जान, सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल - October 29, 2025
- गाथा शिव परिवार की– गणेश कार्तिकेय’ में सुभान खान का समर्पण — भगवान कार्तिकेय बनने से पहले सीखी प्राचीन युद्धकला - October 29, 2025