आगरा। जिले में कुष्ठ रोग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य इकाइयों पर शपथ कार्यक्रम, जनजागरूकता गतिविधियां और रोगियों के लिए सहायता सामग्री का वितरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के तहत सभी ब्लॉकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। सीएमओ कार्यालय, प्रशासनिक अधिकारी और ग्राम प्रधान जिलाधिकारी का संदेश जनता को पढ़कर सुनाएंगे। ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्कूलों में भी विशेष कार्यक्रम होंगे। कुष्ठ आश्रमों में रहने वाले रोगियों को एमसीआर चप्पल, कॉटन, गॉज, सेल्फ केयर किट और आवश्यक दवाएं वितरित की जाएंगी।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार लवानिया ने बताया कि अभियान के दौरान आमजन को यह संदेश दिया जाएगा कि कुष्ठ रोग न तो आनुवांशिक है और न ही छुआछूत से फैलता है। यह माइकोबैक्टीरियम लेप्रे जीवाणु से होता है और समय पर जांच व इलाज से दिव्यांगता से बचाव संभव है।
उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 से जनवरी 2026 के बीच जिले में 74 नए कुष्ठ रोगी पाए गए हैं, जिनमें 15 पॉसी बेसिलरी (PB) और 59 मल्टी बेसिलरी (MB) श्रेणी के हैं। सभी का उपचार शुरू कर दिया गया है। कुष्ठ रोग की दवाएं सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं।
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. ध्रुव गोपाल ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रोगियों के परिवारजनों और आसपास के संपर्क में रहने वाले स्वस्थ लोगों को रिफाम्पिसिन की एकल पर्यवेक्षित खुराक दी जा रही है, जो बैक्टीरिया को लगभग 99.99 प्रतिशत तक समाप्त कर देती है। यह दवा सुरक्षित है और इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुष्ठ से जुड़ा डर और सामाजिक भेदभाव मुख्यतः शारीरिक विकृति के कारण है, जबकि समय पर पहचान और नियमित इलाज से विकृतियों को पूरी तरह रोका जा सकता है।
कुष्ठ रोग के प्रमुख लक्षण
शरीर पर ऐसा दाग-धब्बा जिसमें सुन्नपन हो, खुजली न हो और पसीना न आता हो
नसों में मोटापन या दर्द
कान की पाली का मोटा होना या कान पर गांठें
हथेली और तलवों में सुन्नपन
उपचार अवधि
पीबी (पॉसी बेसिलरी): 6 माह
एमबी (मल्टी बेसिलरी): 12 माह
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि कुष्ठ रोग को लेकर किसी भी प्रकार का भय या भेदभाव न रखें। समय पर जांच और इलाज से कुष्ठ पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
- सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर बोले शरद पवार- यह पार्टी का अंदरूनी फैसला, हमें जानकारी नहीं थी - January 31, 2026
- स्वाद और परंपरा का संगम: 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच से गोपाल स्नैक्स ने शुरू किया अपना सबसे बड़ा नेशनल कैंपेन - January 31, 2026
- सहमति का ‘अनंत’ सवाल: मुंबई में 4000 मीटर लंबी साड़ी का अनावरण, वैवाहिक बलात्कार के खिलाफ उठी बुलंद आवाज़ - January 31, 2026