भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI के पूर्व सिलेक्टर सरनदीप सिंह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तारीफ की है। भारत अंडर-19 टीम ने शनिवार को बांग्लादेश की टीम को हराकर सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत की जीत में उसके गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और उसके बाद अंगकृष रघुवंशी ने बल्लेबाजी में अहम पारी खेली। भारत ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया।
सरनदीप सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘अंडर-19 के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी की वह बहुत कमाल थी। उनकी आक्रामकता को देखकर लगा कि उनमें जीत की भूख है और वह वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं। उनके प्रदर्शन से यह बात साबित होती है। उनके बल्लेबाज रन बना रहे हैं और तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर विकेट हासिल कर रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पेसर रवि कुमार लंबे कद के खिलाड़ी हैं। वह गेंद को बहुत अच्छा स्विंग करवाते हैं। उनकी गेंद अंदर और बाहर दोनों जगह स्विंग होती है। इन खूबियों के कारण वह विकेट लेने वाले गेंदबाज नजर आ रहे हैं। वह रफ्तार पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते। अंडर-19 स्तर पर खिलाड़ी 140-145 की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहते हैं। लेकिन वह दिखाते हैं कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। वह तेज तेज फेंक रहे हैं। वह अच्छी लाइन पर बॉलिंग कर रहे हैं। वह टीम के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट निकाल रहे हैं।’
पूर्व सिलेक्टर ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट में दिल्ली से आने वाले कप्तान अधिक आक्रामक होते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यश ढुल एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लड़के देश के लिए लकी साबित होते हैं। विराट कोहली और उन्मुक्त चंद ने अंडर-19 कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया। उन्होंने काफी योगदान दिया। मैं उम्मीद करता हूं कि यश सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेले।’
उन्होंने कहा, ‘उसे और टीम को इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं।’
भारत के सामने 112 रन का लक्ष्य था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर में तनजीम हसन साकिब ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद रघुवंशी ने उपकप्तान शेख रशीद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी की। 21वें ओवर में रिपॉन मंडल ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद रघुवंशी 44 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर यश ढुल (20 नाबाद) और कौशल तांबे (11 नाबाद) ने साझेदारी कर मैच अपने नाम किया।
भारत का सुपर लीग सेमीफाइनल में 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर यहां जगह बनाई है।
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025