बजट 2022 की घोषणाओं से शेयर बाजार झूमा

BUSINESS


मुंबई। आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.48 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आज की तेजी से शेयर बाजार के निवेशक 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मालामाल हो गए हैं।

बजट की घोषणाओं का बाजार पर सकारात्मक असर दिखाई दिया. आज सेंसेक्स 848 अंकों के उछाल (Sensex today) के साथ 58862 और निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17576 के स्तर पर बंद हुआ। स्टील प्रोडक्ट्स पर एंटी डंपिंग ड्यूटी को फिलहाल हटा दिया गया है, इसके कारण आज सेंसेक्स पर टाटा स्टील (TATA Steel) टॉप गेनर रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। आज BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.48 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आज की तेजी से शेयर बाजार के निवेशक 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मालामाल हो गए हैं।

संतुलित बजट पेश किया गया
बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘‘2022-23 का बजट बेहद संतुलित है और पिछले बजट के वृद्धि उन्मुख नजरिये को आगे बढ़ाता है।’’ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ धीरज रेली ने कहा कि बजट वृद्धि को बढ़ावा देने वाला है और पूंजीगत व्यय में तेजी से बढ़ोतरी करता है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही स्टार्टअप, आधुनिक गतिशीलता और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर जोर देने से पता चलता है कि वित्त मंत्री ने दीर्घकालिक वृद्धि को प्राथमिकता दी है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी
एशियाई बाजारों में हांगकांग और जापान के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। यूरोप के शेयर बाजार मध्य सत्र के सौदों में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.24 फीसदी गिरकर 89.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,624.48 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

कैपिटल एक्सपेंडिचर पर जोर
इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। सरकार ने सार्वजनिक निवेश बढ़ाने के लिए अपना पूंजीगत व्यय 35.4 फीसदी बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव मंगलवार को रखा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि निवेश के चक्र को तेज करने के लिए जरूरी है कि सार्वजनिक निवेश निजी निवेश को प्रोत्साहन दे। इस मकसद से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2.9 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव रखा जा रहा है।

इन्फ्रा डेवलपमेंट पर सरकार का जोर
पारेख ने कहा कि सरकार की तरफ से जो घोषणाएं की गई हैं, उससे ना सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि कमर्शियल रियल एस्टेट को भी समर्थन मिलेगा। सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को तेज करने में जुटी हुई है, इससे प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में भी उछाल आएगा। सरकार द्वारा उठाए गए फैसलों से आने वाले दिनों में टायर-2 और टायर-3 शहरों में कमर्शियल रियल एस्टेट का तेजी से विस्तार होगा। इसके कारण डेवलपर्स के साथ-साथ इन्वेस्टर्स को भी काफी फायदा पहुंचेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh