Live Story Time
BJP MP Ramesh Kaushik MMS Viral: सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में सांसद महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। सांसद ने इसे छवि खराब करने के लिए किया गया राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।
कमरे के भीतर तेज आवाज में टीवी पर एक न्यूज चैनल पर खबरें चल रही हैं, जिसमें एंकर बार-बार कहती सुनाई दे रही है कि आज गांधी जयंती है। इस वीडियो में सांसद और महिला के बीच करीब 30 सेकेंड ही बातचीत हुई है।
प्रसारित हो रहे कथित वीडियो में भाजपा के 67 वर्षीय सांसद रमेश कौशिक और महिला आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं।
सांसद ने वीडियो को फेक बताते हुए कहा है कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो की सत्यता की मिशन की आवाज पुष्टि नहीं करता है।
- Agra News: भदावर परिवार पर अभद्र टिप्पणी, समर्थकों ने बाह कोतवाली में दर्ज करवाया मुकदमा - March 3, 2025
- Agra News: पलक झपकाते ही चुरा लेते दोपहिया वाहन, काटकर बेच देते थे उसके पार्ट्स, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार - March 3, 2025
- Agra News: सिंहवाहिनी संस्था ने अपनी सदस्याओं को दिखाई छावा फिल्म - March 3, 2025