Live Story Time
BJP MP Ramesh Kaushik MMS Viral: सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में सांसद महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। सांसद ने इसे छवि खराब करने के लिए किया गया राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।
कमरे के भीतर तेज आवाज में टीवी पर एक न्यूज चैनल पर खबरें चल रही हैं, जिसमें एंकर बार-बार कहती सुनाई दे रही है कि आज गांधी जयंती है। इस वीडियो में सांसद और महिला के बीच करीब 30 सेकेंड ही बातचीत हुई है।
प्रसारित हो रहे कथित वीडियो में भाजपा के 67 वर्षीय सांसद रमेश कौशिक और महिला आपत्तिजनक अवस्था में दिख रहे हैं।
सांसद ने वीडियो को फेक बताते हुए कहा है कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो की सत्यता की मिशन की आवाज पुष्टि नहीं करता है।
- जैन दर्शन: दामाद पर भी सम्मान व करुणा का भाव रखें, यह बेटी के सुख से जुड़ा है- जैन संत जय मुनि - July 31, 2025
- कानपुर IIT के प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बने बीएचयू के नए कुलपति - July 31, 2025
- यूपी के कई जिलों में जमकर बरस रहे बदरा, आसमान में बादलों ने डाला डेरा, भारी बरसात की चेतावनी जारी - July 31, 2025