भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है तो दोनों देशों का हर खिलाड़ी हीरो बनना चाहता है। कराची टेस्ट में आज ही के दिन 2006 में ली गई इरफान पठान की हैट्रिक को भला कौन भुला पाएगा। कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी। उनका ड्रीम भारत के खिलाफ हैट्रिक लेना है।
वह चाहते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को लगातार तीन गेंदों पर आउट करें। क्रिकंफो पर रैपिड-फायर में उन्होंने अपने सपने का खुलासा किया। उनसे पूछा गया कि वह ड्रीम हैट्रिक में किन बल्लेबाजों को आउट करना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब में भारतीय लिमिटेड ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान केएल राहुल का नाम लिया।
जब उनसे बेसकीमती विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। हालांकि, उनके पास ऐसा करने के लिए कम ही मौके मिलेंगे क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी इवेंट्स में ही आमने-सामने होती हैं। अफरीदी ने हाल ही में 2021 के लिए ICC मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर यानी सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड जीता हैं। उन्होंने 2021 में 36 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 22.20 की औसत से 78 विकेट झटके थे।
संयोग ही है कि उन्होंने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दौरान इन तीनों बल्लेबाजों को आउट किया था। उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके शानदार स्पैल के दम पर ही पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीता था। वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने भारत पर जीत दर्ज की थी।
-एजेंसियां
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025
- Agra News: नशे में हंगामे से उपजा खौफनाक अंजाम, बेटे ने की पिता की हत्या, शव बोरे में भरकर यमुना में फेंका - October 28, 2025