रवि ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन Agra में लैंप लाइटिंग व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को आत्मसात करते हुए रवि ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के शास्त्रीपुरम स्थित रवि स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम, एएनएम और बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का ‘लैंप लाइटिंग’ एवं शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन, चेयरमैन डॉ. रवि मोहन पचौरी, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. संजय अग्रवाल और शीतल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
नर्सिंग: सेवा की रीढ़
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राकेश भटनागर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि निःस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “नर्सें वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों की रीढ़ हैं और बीमारी की रोकथाम में उनका योगदान अतुलनीय है।”
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. राहुल तिवारी ने विद्यार्थियों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र के समक्ष निष्ठा एवं सेवाभाव की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एक पवित्र कार्य है, जिसमें प्रेम, करुणा और अनुशासन का होना अनिवार्य है।

मंच पर बिखरी रंगारंग प्रस्तुतियों की छटा
समारोह में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। मंच संचालन अंकुश और अंजलि ने किया, जिनकी ऊर्जा ने पूरे समारोह में उत्साह बनाए रखा।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष डॉ. राहुल तिवारी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र त्यागी, डॉ. भुवनेश शर्मा, सोमेश वशिष्ठ, तोहीन्द्र शर्मा, धर्म सिंह, तिल्का कुमारी, मनीष तिवारी, कबीर शर्मा, सुधीर, रजनी, रवि, लक्ष्मी, चित्रा, मनोज कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
संवेदना और सेवा की शपथ के साथ बढ़े कदम
यह समारोह विद्यार्थियों के लिए केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनके जीवन का वह महत्वपूर्ण क्षण था, जब उन्होंने सेवा और समर्पण की भावना को आत्मसात कर नर्सिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाया। मानवता की सेवा के इस पथ पर वे आगे बढ़ें, यही कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रेरणा थी।
- शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील अब कहलाएगी परशुरामपुरी, जितिन प्रसाद ने गृह मंत्री का जताया अभार - August 20, 2025
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025