भागवत कथा के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता ने जी जीवनोपयोगी सीख
शास्त्रीपुरम के ए ब्लॉक स्थित ट्यूबवेल वाले पार्क में कथा का दूसरा दिन
7 जनवरी को बावन भगवान का अवतार की कथा का श्रवण करें
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक के ट्यूबवेल वाले पार्क में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे नजर आए। व्यासपीठ पर विराजमान अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संजय शास्त्री जी महाराज ने अनेक जीवनोपयोगी बातें कथा के बीच में बताईं। उन्होंने फिर राजा परीक्षित, सुखदेव महाराज आदि की कथा सुनाकर भक्तों को निहाल किया। कहा कि गली गली भागवत कथा करने वाले घूम रहे हैं। आज कोई भी बैठ जाता है कथा करने के लिए। कथा तो ब्राह्मणों के लिए है जो क्षत्रियों ने दान में दी है। भागवत कथा के मुख्य यजमान मनोज कुमार शर्मा एवं श्रीमती पूनम शर्मा (दोनों प्रधानाध्यापक) हैं।
श्री संजय शास्त्री महाराज ने जीवन का सार इन पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त किया
जीवन में जी भर देख लिया आराम तो है पर चैन नहीं,
जीवन में साथ तो हजारों हैं पर विपत्ति पड़े तो कोई नहीं।

फिर उन्होंने कहा कि जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो ईश्वर का रास्ता खुला रहता है। भगवान बड़े कृपालु हैं, तुमसे पहले तुम्हारे रास्ते को क्लियर कर देते हैं। जो ईश्वर चाहता है, वही होता है। भगवान ने पांडवों के स्थान पर द्रौपदी के पांच पुत्र सुला दिए थे। वे पांडवों को बचाना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि जब तप की शक्ति भगवान से जुड़ जाती है तो सुख-दुख समाप्त हो जाता है। ज्ञान से बढ़कर कुछ नहीं है क्योंकि ज्ञान का हिस्सा कोई नहीं कर सकता। कलयुग में सतयुग द्वापर, त्रेता का आनंद लेने वाला ही भक्त है। हर युग में चारों युग रहते हैं। जहां भागवत कथा, वहां त्रेता, द्वापर और सतयुग है।

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संजय शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान का नाम लेने से सर्दी भाग जाती है। हमें कथा के समय ठंड नहीं लगती क्योंकि हरि भजन में ठंड का प्रभाव नहीं होता है। कुंभ में अनेक संत वस्त्र नहीं पहनते हैं।
उन्होंने कहा कि कथा सुनते समय श्रोता बनकर रहिए। क्रोध, अहंकार की छोड़कर, भिक्षुक बनकर आया करो। कथा में टाइमपास करने नहीं आओ। श्रोता ही वक्ता से कथा सुन सकता है, श्रोता सुनने वाला होना चाहिए। भगवान को मिठाई, फल से लेना देना नहीं है। भगवान भाव देखते हैं।

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संजय शास्त्री जी ने सूचना दी कि कथा का समय दोपहर 12 से शाम चार बजे तक का है। समय पर पधारें। प्रातःकाल हवन का समय 8 बजे का है। 7 जनवरी को बावन भगवान का अवतार की कथा है।

- Agra News: भाजपा स्थापना दिवस पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने फहराया पार्टी ध्वज, कार्यकर्ताओं को दीं शुभकामनाएं - April 6, 2025
- Agra News: पीरज़ादा अरशद फ़रीदी होंगे फ़तेहपुर सीकरी की हज़रत शेख़ सलीम चिश्ती दरगाह के 17 वें सज्जादानशीन, कल संभालेंगे दायित्व - April 6, 2025
- टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस, जेल जाते वक्त पत्नी निकिता बोली- प्रिया ने हंसती खेलती जिंदगी में जहर घोल दिया - April 6, 2025