Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के संयुक्त तत्वाधान में होने जा रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में कक्षा 9 से 12, स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों को भी अपने शोधपत्र पढ़ने का अवसर मिलेगा। यह संगोष्ठी 16, 17 व 18 दिसंबर, 2024 को होगी। स्थान है- सिविल लाइन परिसर स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान।
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय तथा अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बीच सन 2016 में सहमति पत्र पर समझौता हुआ है। इसके अंतर्गत पूर्व में भी दोनों विश्वविद्यालय के बीच शिक्षकों व छात्रों के आदान-प्रदान व शोध में एक दूसरे से विचार विनिमय होता रहा है। दोनों विश्वविद्यालय मिलकर आगरा और अमेरिका में संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन भी करते रहे हैं।
संगोष्ठी के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि अभी तक हमारे देश में शोध हेतु ज्यादातर विश्वविद्यालयों में केवल शिक्षक ही आमंत्रित किए जाते रहे हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों को वैयक्तिक उन्नति हेतु औपचारिकता ज्यादा होती थी और समाज को इसका लाभ कम ही मिल पाता था।
स्कूल व महाविद्यालयों के छात्रों को अवसर देने से समाज में शोध के प्रति जागरूकता फैलेगी तथा भविष्य में छात्र, उद्योग जगत और समाज उपयोगी नये शोध व आविष्कार करेंगे, जिससे देश की अर्थ व्यवस्था भी मजबूत होगी।
उन्होंने बताया कि अमेरिका लगातार 100 वर्षो से ज्यादा समय से अगर वैश्विक महाशक्ति बना हुआ है तो इसका एक महत्वपूर्ण पक्ष वहां की विकसित तकनीक का योगदान भी है। भारत में भी युवाओ में शोधप्रवृत्ति बढ़ाने के लिये यह पहल बहुत सार्थक होगी।
प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि इस बार वैश्विक व्यवस्था में होने वाले परिवर्तनों को देखते हुए अपने भी देश के युवा छात्र-छात्राओं में शोध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक का एक जूनियर ग्रुप बनाया गया है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध है। छात्र मात्र 500 रुपये में रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन अथवा व्यक्तिगत रूप से संस्थान में जाकर प्रतिभाग कर सकते हैं, अथवा विचार व्यक्त कर सकते हैं। उन्हें ढाई सौ शब्दों में शोधपत्र का सार और 10 मिनट का पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन सबमिट करना होगा। उन्हें अपना प्रस्तुतीकरण देना होगा। बेस्ट प्रेजेंटेशन को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संगोष्ठी में प्रतिभाग के लिए मोबाइल नम्बर 9412256938 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने बताया कि इस संगोष्ठी में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स व पोस्ट ग्रेजुएट तथा पीएचडी रिसर्च स्कॉलर व शिक्षकों की अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है। अमेरिका में यह पहले से ही व्यवस्था चली आ रही है। पहले भी डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय व हॉवर्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में अमेरिका के छात्र व छात्राएं भाग ले चुके हैं।
सभी प्रतिभागियों को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी व डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अमेरिका, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका, फिलिपींस, नॉर्वे सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर आगरा में सजेगा भव्य कीर्तन समागम, श्रद्धा और उल्लास से गूंजेगा गुरुवाणी का संदेश - November 4, 2025
- Agra News: बल्केश्वर में यमुना तट को मिलेगा नया स्वरूप, 7.21 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य घाट - November 4, 2025
- Agra News: स्वस्थ और संस्कारित पीढ़ी के लिए आगरा में शुरू हुई ‘गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम सेवा’ - November 4, 2025