Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। वृन्दावन-महंगे शौक ने दो सगे भाइयों को लुटेरा बना दिया। ओमैक्स सिटी लूटकांड में पुलिस ने दोनों भाइयों को मय तमंचा गिरफ्तार कर लुटे गये माल व नगदी की बरामदगी की है। गौरतलब है कि बीती 2 जनवरी की दोपहर दो हथियारबन्द बदमाशों ने पाश कॉलोनी ओमैक्स हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में दिनदहाड़े गृहस्वामिनी महिला को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी लूट ली थी। हाई फाई सुरक्षा से लैस ओमैक्स में दिनदहाड़े लूट से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वही कॉलोनी के वाशिंन्दे भी दहशत में आ गये।
शुरू से ही महंगी बाइक, ब्रांडेड कपड़े व जूतों का शौक था, इसी शौक के चलते एक रेसिंग बाइक खरीदी थी
मोका मुआयना करने पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा लूटकांड के खुलासे के लिए तीन टीमो का गठन किया गया था। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपना जाल बिछा दिया। महज 48 घण्टे में पुलिस टीम बदमाशों के नजदीक पहुंच गई और बीती रात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश धीरेंद्र और लोकेंद्र मूल निवासी थाना भितरवार ग्वालियर ने बताया कि वह विगत करीब 10 वर्षों से रुक्मिणी विहार में बने सरकारी फ्लैट में किराए पर रह रहे थे। उन्हें शुरू से ही महंगी बाइक, ब्रांडेड कपड़े व जूतों का शौक था। इसी शौक के चलते हाल ही में एक रेसिंग बाइक खरीदी थी। लेकिन वह उसके पूरे पैसे नही दे पा रहे थे। जिसके कारण उनको लूट करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि लूट के लिये उनके द्वारा कई कॉलोनियों की रेकी की गई। जिसमे ओमैक्स को सुरक्षा के लिहाज से मुफीद पाया और घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लुटे गये जेवरात व नगदी बरामद कर ली है।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025