Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बढती बेरोजगारी, निजीकरण और दूसरे कई मुद्दों पर सपाईयों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों की आलोचना की और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की कमान युवाओं के हाथ रही। प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर सरकार से रोजगार देने की अपील की। सपाईयों ने आरोप लगाया कि योगी राज में किसान परेशान हैं। शिक्षा महंगी हो गई है। बेरोजगारी बढ़ गई है। आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। निजीकरण से रोजगारों की संख्या में कमी आ रही है और योगी सरकार में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है।
नौजवान, किसान, गरीब विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने तक सड़कों तक संघर्ष करते रहेंगे
जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन के निर्देशानुशार कार्यकारी जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी लौकेश चौधरी एवम कार्यकारी जिलाध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा राघवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, आरक्षण पर बार, निजीकरण एवं नष्ट रोजगार, उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निःशुल्क प्रवेश परीक्षा के रोक के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें समाजवादी नौजवानों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए जिलाउपाध्यक्ष रामबाबू पंडा, पूर्व नगर अध्यक्ष राजन रिजवी, जिलाध्यक्ष सपा अधिवक्ता सभा गौरव किशनपुरिया, संदीप चौधरी, डीडी पचैरी, अनिल यादव, आशीष शर्मा, अभिषेक यादव, लोहिया वाहिनी एवं छात्र सभा से डॉ. विनय कुमार, राजेन्द्र फरारी, सतीश पटेल, अजय गौड़, सत्यभान चौधरी, लखन सभासद, प्रहलाद चौधरी, राधाचरण चौधरी, सत्यवीर चौधरी, हरीश राजपूत, जीतू ठाकुर, हरिकेश गुर्जर, नकुल गुर्जर, सचिन शर्मा, रंजीत ठाकुर, रमजान खान, बलराम, कमल सिंह, होती सिंह, सोनू कुंतल, राहुल कुंतल, मांघेराम, धरंजय, जावेद कुरैशी, जहाँगीर कुरैशी, आशिफ कुरैशी, शाहिद कुरैशी, हुमायूँ कुरैशी, मोनू कुरैशी, कृष्ण विहारी यादव, मयंक लाल डिसूजा, प्रभुलाल, जावेद, मुकेश फौजी, गोविंदराम, ओमप्रकाश ठाकुर, सतीस ठाकुर, शिवा ठाकुर, हरिकेश ठाकुर, ओमवीर सिंह सहित सैंकड़ों नौजवान मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी लोकेश चौधरी ने कहा कि हम समाजवादी लोग इस नौजवान, किसान, गरीब विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने तक सड़कों से जिला मुख्यालयों तक संघर्ष करते रहेंगे व समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर ने कहा कि बीजेपी कि डबल इंजन बाली छात्र विरोधी सरकार को स्कूल, कॉलेज कि फीस बढाना बहुत महंगा पड़ेगा हम समाजवादी छात्र सभा के लोग छात्रों पर हो रहे अत्याचार बर्दास्त नहीं करेंगे।
- Doctor’s Day Message From Artemis Hospital Ignites National Dialogue on Compassion, Reform, and Innovation in Healthcare - July 1, 2025
- 10 Visionary Doctors Redefining the Future of Healthcare - July 1, 2025
- Doctor’s Day 2025: Leading Health Experts Offer Practical Tips for Lifelong Wellness - July 1, 2025