Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। सोमवार की शाम को 4 बजे बदमाश चांदी कारोबारी के नौकर से 60 लाख रूपये कीमत के 91 किलो चांदी के आभूषणों को बदमाश हथियारों के दम पर लूट ले गये। कारोबारी का नौकर दुकान पर आभूषणों को देने जा रहा था। 60 लाख की लूट की घटना पूरे आगरा मंडल भर में सुर्खियों में आ गई।
चंद घंटे में ही पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को भी दबोच लिया
घटना की सूचना मलते ही आईजी आगरा रेंज ए.सतीश गणेश मथुरा पहुंच गये। आईजी ने लूट की घटना के स्थल का निरीक्षण किया। सुबह आईजी उस स्थान पर भी मौजूद थे जहां पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड हुई थी। मुठभेड में दो बदमाशों को गोली लगी। अनुज पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान नगर थाना हाइवे को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस को दोनों घायल बदमाशों से कृष्ण मुरारी शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा निवासी आजमपुर थाना रिफाइनरी, पंजक शर्मा पुत्र प्यारे लाल निवासी महाविद्या कालोनी थाना गोविन्द नगर, अनुज पुत्र रामनिवास निवासी हनुमान नगर थाना हाइवे के नाम भी घटना में संलिप्त मिले। इसके बाद चंद घंटे में ही पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को भी दबोच लिया और दोपहर बाद प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने 91 किलो चांदी भी बरामद कर ली। जिसकी कीमत पुलिस के मुताबिक 60 लाख रूपये हैं। इस खुलासे और बरामदगी में यह सबसे खास रहा कि माल आधा अधूरा बरामद नहीं किया गया। आरोपियों से एक पिस्टल और तीन तमंचा, जिंदा और चाले हुए कारतूस भी बरामद किये गये हैं। दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है जो घटना में उपयोग हुई थी। याद कीजिये इससे पहले किसी घटना का ऐसा खुलासा आपने कब सुना और देखा था।
आस मौहम्मद पर 16 मुकदमे दर्ज हैं, गोविंद नगर पुलिस की नजरों से दूर था
शहर कोतवाली, थाना गोविंद नगर और थाना हाइवे में आस मौहम्मद उर्फ आसू पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाही हो चुकी है। इसके बावजूद आस मौहम्मद पुत्र सलमान निवासी भार्गव गली थाना गोविंद नगर पुलिस की नजरों से दूर था। इसके अलावा चांदी लूट की घटना में जो चार आरोपी और पकडे गये हैं उनका इस घटना से पहले अपाधिक रिकार्ड नहीं है। अनिल जाटव, कृष्ण मुरारी शर्मा, पंकज शर्मा और अनुज वह चार आरोपी हैं जो 60 लाख की लूट की घटना में आस मौहम्मद के साथ आरोपी हैं। जिन अपराधियों का कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं रहा हो वह पहली बार में ही इतनी बडी घटना को अंजाम देने का दुस्साहस ऐसे ही नहीं पाल लेंगे। आस मौहम्मद पर पुलिस ने अगर निगाह रखी होती तो वह इस गैंग को खडा नहीं कर पाता।
इन्होंने दिया इस खुलासे को अंजमा
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजीव कुमार दुबे, प्रभारी निरीक्षक थाना हाइवे विनोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना छाता रवि त्यागी, प्रभारी स्वाटीम सुधवन राम गौतम, प्रभारी सर्विलांस जसवीर सिंह, उप निरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, चैकी प्रभारी होलीगेट संजुल पाण्डेय, चैकी प्रभारी कृष्णा नगर त्रिपुरेश कौशिक अपनी टीमों के साथ घटना के खुलासे में जुटे।
- यूपी के चंदौली में अचानक 2 हिस्सों में बटी नंदन कानन एक्सप्रेस, यात्रियों में मचा हड़कंप - March 4, 2025
- औरंगजेब पर सियासी घमासान: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अबु आजमी के बयान का किया समर्थन, बोले- शिंदे को इतिहास का ज्ञान नहीं - March 4, 2025
- अखिलेश यादव ने 2027 के लिए की ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की घोषणा, महिलाओं के बैंक खातों में सीधे भेजी जाएगी आर्थिक सहायता - March 4, 2025