फ़ोर्ब्स ने वर्ष 2022 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की है. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क पहले स्थान पर हैं, जबकि जेफ़ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. अगर भारतीयों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय हैं. उनके ठीक बाद हैं गौतम अडानी. फ़ोर्ब्स के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति 219 अरब डॉलर है, जबकि बेजोस की संपत्ति 171 अरब डॉलर है.
अगर भारतीयों की बात करें तो दुनिया भर के अमीरों में मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर और गौतम अडानी 11वें नंबर पर हैं. फ़ोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी 90.7 अरब डॉलर है. 90 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अडानी 11वें नंबर पर हैं. दुनियाभर के अमीरों में बिल गेट्स चौथे और वॉरेन बफ़ेट पाँचवें नंबर पर हैं. जबकि फ़ेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग 15वें नंबर पर हैं.
-एजेंसियां
- अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- “जो लोग आईना देखकर आते हैं, उन्हें हर तरफ़ बंदर नज़र आते हैं” - November 3, 2025
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025