बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पत्रकार से बदसलूकी मामले में फंसे हुए हैं। इस मामले में पत्रकार ने अभिनेता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिसके बाद सलमान खान को मुंबई की एक अदालत ने आज यानी 5 अप्रैल को पेश होने का आदेश दिया गया था लेकिन अब इससे बचने के लिए सलमान खान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सलमान खान ने कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में अपील की है। अभिनेता ने अपनी याचिका में हाई कोर्ट से निचली अदालत के आदेश जारी करने की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने समन पर रोक लगाने की भी मांग की है।
क्या है मामला?
मामला साल 2019 का है। जर्नलिस्ट अशोक पांडे ने सलमान खान के खिलाफ एक शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब वह जुहू से कांदिवली अपने कैमरामैन के साथ जा रहे थे तब उन्हें रास्ते में सलमान खान दिखे। इस दौरान वह सलमान खान का साइकलिंग करते हुए वीडियो बनाने चाहते थे और उन्होंने अभिनेता के बॉडी गार्ड से भी इसकी इजाजत ले ली थी। लेकिन जब वह वीडियो बनाने लगे तो सलमान खान ने इसका विरोध किया। पत्रकार का आरोप है कि एक्टर ने उनके साथ मारपीट की और फिर उनका फोन भी छीन लिया। सलमान खान के बॉडीगार्ड पर भी जर्नलिस्ट संग मारपीट करने का आरोप है।
-एजेंसियां
- इस्तीफे के बाद नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने डीएम पर लगाया बंधक बनाने का आरोप, बोले- ‘मुझे रातभर कैद रखने की थी साजिश’ - January 26, 2026
- ’राष्ट्रधर्मस्य रक्षणार्थं युद्धम्’: भगवद गीता के मंत्र और स्वदेशी तोपों की सलामी के साथ मना 77वां गणतंत्र दिवस - January 26, 2026
- भारत का ‘आयरन मैन’ अवतार: 77वें गणतंत्र दिवस पर रोबोटिक डॉग ‘निग्रहा’ और ‘स्वार्म ड्रोन’ ने दुनिया को चौंकाया - January 26, 2026