भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के ज़िलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात की. इस संवाद के केंद्र में एस्पिरेशनल ज़िलों पर ख़ासतौर पर ज़ोर दिया गया.
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 4 सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी ज़िले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है. लगभग हर परिवार को शौचालय मिला है, हर गाँव तक बिजली पहुंची है और बिजली सिर्फ़ गरीब के घर में नहीं पहुंची है बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार हुआ है.
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि सिविल सर्विसेस के जो साथी जुड़े हैं, उनसे मैं एक और बात याद करने को कहूंगा. आप वो दिन ज़रूर याद करें जब आपका इस सर्विस में पहला दिन था. आप देश के लिए कितना कुछ करना चाहते थे, कितना जोश से भरे हुए थे, कितने सेवा भाव से भरे हुए थे. आज उसी जज़्बे के साथ आपको फिर आगे बढ़ना है.
पीएम मोदी ने बताया कि सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों ने औरअलग-अलग विभागों ने 142 ज़िलों की एक लिस्ट तैयार की है. एक-दो पैरामीटर्स पर ये अलग-अलग 142 ज़िले पीछे हैं और अब उन्हें आगे बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है.
- Agra News: अर्हम शक्ति ध्यान योग शिविर सम्पन्न, साधना और सकारात्मक ऊर्जा से साधकों ने पाया मानसिक संतुलन - December 31, 2025
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025