आगरा विकास मंच ने सुनी घायल मोर की करुण पुकार
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल के पास एक मोर को किसी तेज़ रफ्तार वाहन ने बुरी तरह घायल कर दिया। उसका एक पैर बुरी तरह कुचला गया था। जैसे ही यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश तोमर को मिली, उन्होंने तुरंत सोनू चौहान से संपर्क किया। सोनू ने बिना देरी किए घायल मोर को रेस्क्यू किया और आगरा के पक्षी घर स्थित पक्षी चिकित्सालय पहुंचाया। महावीर हेल्पलाइन नंबर 74660 00860 घायल और बीमार पक्षियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
उपचार की उम्मीद की उड़ान
मोर का इलाज डॉ. यतेंद्र गौतम की निगरानी में शुरू हुआ। चिकित्सकीय देखभाल के साथ उसे सुरक्षित वार्ड में रखा गया है। चिकित्सालय के डॉक्टरों और स्वयंसेवकों की तत्परता ने मोर को राहत दी और उसकी जिंदगी को नया आसरा मिल गया।
सैकड़ों पक्षियों को मिल चुकी है नई ज़िंदगी
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि अब तक सैकड़ों घायल पक्षियों को या तो मौके से रेस्क्यू किया गया है या पक्षी प्रेमियों द्वारा सीधे पक्षी चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इन सभी को समुचित चिकित्सा सुविधा दी गई है। कई पक्षी पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से खुले आकाश में उड़ान भर चुके हैं।
पक्षी चिकित्सालय की ज़रूरत और संघर्ष
इस पक्षी चिकित्सालय में अभी ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसका विधिवत शुभारंभ नहीं हो सका है। लेकिन बीते एक महीने में जितने घायल पक्षी इलाज के लिए लाए गए हैं, वह इस केंद्र की आवश्यकता को उजागर करता है। यह साबित करता है कि हमारे शहर को एक पूर्ण सुसज्जित पक्षी अस्पताल की कितनी जरूरत थी।
जब जानवर नहीं बोल सकते, तो इंसानियत बोले
मोर, कबूतर, चील, बाज और अन्य पक्षी जब घायल होते हैं, तो आम जनमानस उन्हें तड़पते हुए देखता है। कई बार हेल्पलाइन नंबर न होने की वजह से लोगों को मदद मांगने में परेशानी होती है। ऐसे में अपील है कि यदि कहीं भी कोई घायल पक्षी दिखे तो स्वयं रेस्क्यू करें या हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल संपर्क करें।
यह खबर केवल एक मोर की नहीं, इंसानियत की उड़ान है। वह मोर जो दर्द में तड़प रहा था, अब उम्मीद की किरण देख रहा है। यह हमें सिखाता है कि दया और संवेदना सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, उन बेज़ुबानों के लिए भी होनी चाहिए, जिनकी उड़ान हमारी करुणा पर निर्भर करती है।
यह संदेश आपका जीवन बदल सकता है
*अगर आपको लगता है कि आपके परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों में कोई ओवरवेट, अंडरवेट और इस कारण होने वाली तमाम समस्याओं जैसे बीपी, डायबिटीज, थाइरॉएड, कोलेस्ट्रॉल, घुटनों की समस्या, पैरों में सूजन, गठिया, पेट की समस्याएं, माइग्रेन, एसिडिटी, पाइल्स, पीसीओडी, वैरिकोज आदि से पीड़ित है तो खानपान और लाइफस्टाइल बदलकर स्वस्थ हो सकता है। इस तरह के अनेक उदाहरण हैं।*
*हम कोई इलाज नहीं करते। जब शरीर में अच्छा न्यूट्रिशन जाता है तो शरीर स्वयं को स्वस्थ करता है।*
*आप यह संदेश अन्य लोगों को अग्रसारित करके पीड़ितों की मदद भी कर सकते हैं।*
सादर
डॉ. भानु प्रताप सिंह, पत्रकार, लेखक एवं *वेलनेस कोच*
9412652233
8279625939
- Sai Ganga Panakeia (Novadigm Health) Debuts VPK42-Based ‘Docture-Poly’ for Personalized Healthcare Revolution - May 6, 2025
- Agra News: नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - May 6, 2025
- अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे, सपा में शामिल कर लेंगे - May 6, 2025