वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की एक और पुस्तक आई‘
आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’
-अमेजन ने पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी में की है प्रकाशित, पेपर बैक संस्करण भी आ रहा
आगरा। जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार-संपादक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने नई पुस्तक “आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार” पुस्तक अमेजन ने प्रकाशित की है। पुस्तक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मैक्सिको के राष्ट्रपुति लोपेज ओब्रेडोर, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज, इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू , अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, स्पेन के प्रधान मंत्री पेड्रो सांचेज, आयरलैंड के प्रधानमंत्री लिए वारडकर की राजनीतिक यात्रा और उनके विचारों को समाहित किया गया है।
पुस्तक लेखक डॉ. भानु प्रताप सिंह के नाम प्रबंधन विषय में हिंदी माध्यम से शोध का एक कीर्तिमान भी है। वे बताते हैं कि चाय बेचने वाली ही नहीं, बूट पालिश करने वाला भी देश का प्रमुख बन सकता है। इसी तरह के कई तथ्य पुस्तक में पढ़ने को मिलेंगे।
डॉ. सिंह का कहना है- ‘दुनिया के किसी भी सफल व्यक्ति के बारे में पढ़ लीजिए, उसे प्रेरणा किसी न किसी महान व्यक्ति की पुस्तक, भाषण या विचार से मिली है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुनिया के उन 10 सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं के शीर्ष 10 अनमोल विचार प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें आपकी सफलता का रहस्य छिपा हुआ है। प्रत्येक विचार ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आपकी जिंदगी बदल सकती है, जो आपको सफलता के शिखर पर ले जा सकती है, ऐसा मेरा विश्वास है।’
पुस्तक की समीक्षा जाने-माने कुलपति, चिंतक और पर्यावरणविद प्रो. के.एस. राना ने की है। उन्होंने लिखा है- “आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार” पुस्तक पढ़ने वाले भाग्यशाली हैं।
आपकी जिंदगी बदलने वाले विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय 10 नेताओं के 10 जादुई विचार’
बता दें कि डॉ. भानु प्रताप सिंह की अब तक 9 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित उपन्यास शैली में लिखी गई ‘हिंदू धर्म रक्षक वीर गोकुला जाट’ पुस्तक काफी चर्चित रही है।
भारत में यह पुस्तक सिर्फ 49 रुपये में उपलब्ध है, जिसे यहां क्लिक करके लिया जा सकता है।
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025
- Agra News: आगरा मोहर रद्द, कट चांदी पैमेंट लागू कर दिया व्यापारियों को होली का तोहफा - March 10, 2025