मटके में डल डाल जल भरो अभियान का श्रीगणेश
हुमा जाफर को सर्वाधिक 11 पदक, कुल 123 मेडल दिए
रिसर्च वेबसाइट और आर्यभट्ट सभागार का लोकार्पण
छात्राएं अगली बार 100 प्रतिशत पदक अपने नाम करें
Live Story Time
Uttar Pradesh, India. आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 88वां दीक्षांत समारोह शानदार रहा। विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 123 पदक प्रदान किए। एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला की हुमा जाफर को सर्वाधिक 11 पदक मिले। उन्हें गोल्डन गर्ल कहकर पुकारा गया। राज्यपाल ने इस दौरान कई नए काम किए। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को खरी-खरी सुनाई। इंजीनियरिंग के छात्रों को नई दिशा प्रदान की। दीक्षांत समारोह में छात्र धोती कुर्ता तथा छात्राएं लाल बॉर्डर की साड़ी में आईं।70 एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी।
10 साल का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करिए
राज्यराल आनंदीबेन पटेल ने बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबडेकर को श्रद्धांजलि दी। छात्राओं द्वारा सबसे ज्यादा पदक हासिल करने पर बधाई दी। कहा- 21वीं सदी के सशक्तिकरण का ये उत्तम उदाहरण और परिणाम हैं। छात्राओं से कहती हूं कि अगली बार 100 प्रतिशत पदक अपने नाम करना। छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता को कभी न भूलें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात सभी को जरूर सुननी चाहिए। इसमें वो नई बातें रखते हैं। समाज के गरीब व किसानों के बारे में बताते हैं।
राज्यरपाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी का मतलब केवल तीन चार लेक्चर लेना नहीं है। विदेशों में यूनिवर्सिटी देश का बजट बनाती है और विकास का विजन देती हे। मगर, हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। नई शिक्षा नीति में लगातार बदलाव करना है। हर साल 30 फीसद नया सिलेबस छात्रों को देना है। ड्रोन, थ्री डी जैसे पाठ्यक्रम शामिल किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग छात्रों पर बहुत क्षमता है। उदाहरण देते हुए बताया कि हमारे इंजीनियर जम्मू से श्रीनगर के बीच में विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बना रही है। ये हमारे इंजीनियरों की क्षमता है।
श्रीमती आनंदी बेन पटेल अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में विश्वविद्यालयों की जो बर्बादी हुई है, उसे अब पूरा करना है। यहां पर लड़ाई झगडे़ के अलावा कुछ नहीं किया। मुझे दुख होता है। आपको अपनी यूनिवर्सिटी से प्रेम नहीं है तो पढ़ने लिखने का क्या फायदा। 10 साल का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करिए।
कर्मचारियों से कहा कि आपका घर यूनिवर्सिटी की सैलेरी से चलता है। कुछ तो इसका ख्याल रखो। काम नहीं कर सकते तो विवि की बुराई मत करिए। नैक में ए डबल प्लस लान है। तभी विवि की छवि बदलेगी। कुलपति तो हर तीन साल में बदलते हैं, लेकिन कर्मचारी तो परमानेंट रहते हैं। अपनी जिम्मेदारी समझिए।

कुलपति प्रो. आशु रानी ने क्या कहा
कुलपति प्रो. आशु रानी ने विवि की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया है। सभी छात्रों का डाटा डिजीटलाइज किया गया है। ऑनलाइन रिसर्च पोर्टल बनाया गया है। मुख्य अतिथि प्रो. मानिकराव माधवराव सालुंखे ने पदक प्राप्त करन वाले छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान कीं।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यह भी किया
राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में सबसे पहले जल भरो अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने मटके में जल डाला। इसके बाद कुलपति प्रो. आशुरानी और रजिस्ट्रार ने भी जल डाला। राज्यपाल ने जल भरो कार्यक्रम के मटके पर पेंटिंग को सराहा।
विश्वविद्यालय की रिसर्च वेबसाइट का लोकार्पण किया।
इंजीनियरिंग कैंपस में बने आर्यभट्ट सभागार का लोकार्पण किया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान की। किट में पौष्टिक आहार, बच्चों की चेयर, ब्लैकबोर्ड और खिलौने हैं।
प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बैग और किताब प्रदान कीं।

कितनी डिग्री प्रदान की गईं
अंडर ग्रेजुएट कोर्स में 10,7222 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई, जिसमें 51549 छात्र तथा 55673 छात्राएं हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में 12243 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई, जिसमें 8041 छात्र और 4202 छात्रा हैं। प्रोफेशनल कोर्सो में 19284 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिसमें 10850 छात्र और 8434 छात्रा हैं। आवासीय संस्थानों से संबंधित कोर्स में 1040 डिग्रियां प्रदान की गईं, जिसमें 596 छात्र और 444 छात्रा हैं। पीएचडी के 29 छात्र तथा 38 छात्राओं सहित कुल 67 और डीलिट में 1 छात्र व 5 छात्राओं सहित कुल 6 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई।

पत्रकारिता में दो पदक
दैनिक स्वराज्य टाइम्स के संस्थापक श्री आनंद शर्मा एवं कमलेश कुमारी शर्मा के नाम से पत्रकारिता के क्षेत्र में द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र को रजत पदक एवं प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को प्रधान संपादक दैनिक स्वराज्य टाइम्स डॉ. अजय कुमार शर्मा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल का घोष दल
शोभायात्रा में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल का घोष दल भी शामिल हुआ। राष्ट्रगीत और विश्वविद्यालय के कुलगीत का गायन किया गया। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, डीन अकादमिक प्रो. संजीव कुमार, प्रो. सुमग आनंद, प्रो, संजय चौधरी, चीफ प्रॉक्टर प्रो. मनु प्रताप सिंह, प्रो. लवकुश मिश्रा, प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, प्रो, विनीता सिंह, प्रो. अचला गक्खर, प्रो. प्रदीप श्रीधर, प्रो. अनिल गुप्ता, मीडिया प्रभारी पूजा सक्सेना, प्रो. संतोश बिहारी शर्मा, प्रो. बिंदुशेखर, डीएसडब्ल्यू प्रो. अरशद, डॉ. स्वेतलाना, संन्दीप शर्मा और दीपक कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रो. सुगम आनंद ने किया।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025