फ़ोर्ब्स ने वर्ष 2022 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की है. टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क पहले स्थान पर हैं, जबकि जेफ़ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. अगर भारतीयों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी सबसे धनी भारतीय हैं. उनके ठीक बाद हैं गौतम अडानी. फ़ोर्ब्स के अनुसार एलन मस्क की संपत्ति 219 अरब डॉलर है, जबकि बेजोस की संपत्ति 171 अरब डॉलर है.
अगर भारतीयों की बात करें तो दुनिया भर के अमीरों में मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर और गौतम अडानी 11वें नंबर पर हैं. फ़ोर्ब्स के अनुसार मुकेश अंबानी 90.7 अरब डॉलर है. 90 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अडानी 11वें नंबर पर हैं. दुनियाभर के अमीरों में बिल गेट्स चौथे और वॉरेन बफ़ेट पाँचवें नंबर पर हैं. जबकि फ़ेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग 15वें नंबर पर हैं.
-एजेंसियां
- यूजीसी विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान: ‘किसी भी वर्ग के साथ नहीं होगा भेदभाव, संविधान के दायरे में होगा काम’ - January 27, 2026
- SC की BCI को दो टूक: चुनाव समितियों के सदस्यों को मिले पद के अनुरूप मानदेय, राजस्थान के लिए अलग समिति पर भी सवाल - January 27, 2026
- ऐतिहासिक भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का ऐलान: PM मोदी बोले- ‘दुनिया की दो बड़ी शक्तियों की साझेदारी का नया युग’ - January 27, 2026