टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio को पहली बार इतना तगड़ झटका लगा है। इसे BSNL ने पीछे छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी TRAI की नई रिपोर्ट से मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio यूजर्स कम हो गए हैं। फायदे की बात करें तो यह Bharti Airtel और BSNL को मिला है। यह डाटा December 2021 का है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि Reliance Jio का साथ लगभग सवा करोड़ कस्टमर्स ने छोड़ दिया है लेकिन फिर भी Jio का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है जो कि 36 फीसद है। दूसरे नंबर की बात करें तो इस पायदान पर Airtel है, जिसका मार्केट शेयर 30.81 फीसद है।
TRAI की रिपोर्ट के अनुसार Jio के अलावा Vi को भी नुकसान हुआ है। इस कंपनी का साथ 16 लाख यूजर्स ने छोड़ दिया है। Airtel को सबसे ज्यादा फायदा दिसंबर महीने में मिला है। इस दौरान कंपनी ने 4.5 लाख यूजर्स को जोड़ा है। इस महीने में BSNL को भी फायदा मिला है। बता दें कि Airtel के पास दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा एक्टिव वायरलेस यूजर्स थे। वहीं, BSNL and MTNL की बात करें तो इसके सब्सक्राइबर्स सबसे कम थे। Jio की बात करें तो यह दूसरे नंबर पर है। कंपनी 87.64 फीसद एक्टिव वायरलेस सब्सक्रिप्शन के साथ दूसरे नंबर पर है।
एक रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio अपने इनएक्टिव यूजर्स को हटाने पर काम कर रही है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में नवंबर महीने में हुए प्रीपेड टैरिफ हाइक से कम इनकम वाले यूजर्स जो थे वो BSNL की तरफ चले गए हैं।एक रिपोर्ट के अनुसार, Reliance Jio अपने इनएक्टिव यूजर्स को हटाने पर काम कर रही है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में नवंबर महीने में हुए प्रीपेड टैरिफ हाइक से कम इनकम वाले यूजर्स जो थे वो BSNL की तरफ चले गए हैं।
मार्केट शेयर के आधार पर बात की जाए तो Airtel दूसरे पायदान पर है जिसके एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स 98.01 फीसद है। वहीं, तीसरे स्थान पर 23 फीसद मार्केट शेयर के साथ Vi है।
-एजेंसियां
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025