Mathura, (Uttar Pradesh, India)। कोरोना वायरस की दहशत के कारण अब ग्रामीणों के द्वारा गांव के आने-जाने वाले मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और मार्ग बंद करने के साथ-साथ एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर पर बाहरी व्यक्तियों का गांव में आना निषेध लिखा हुआ है और ग्रामीण इस महामारी की कारण लगातार इस बंद किए रास्ते पर चौकशी कर रहे हैं ।
12 किलोमीटर दूर रखी कांटेदार लकड़ी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉक डाउन बढ़ाने की अपील पर लोगों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने का पूरा मन बना लिया है । शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को इसका डर सता रहा है और यही कारण है यह लोगों ने गांव के आने और जाने वाले रास्तों पर कांटेदार लकड़ियां रखकर रास्ते को बंद कर दिया है । महावन तहसील के गांव सैल खेडा में आधा दर्जन से अधिक लोग एकत्रित हुए और गांव के अंदर आने वाले रास्ते को गांव से करीब 12 किलोमीटर दूर कांटेदार लकड़ी रखकर मार्ग को बंद कर दिया।
स्लोगन लिख लगाई तख्ती
इन लकड़ियों के ऊपर एक तख्ती पर ग्राम पंचायत से बाहर जाने और आने के रास्ते बंद हैं यह स्लोगन लिखकर उस तख्ती को लगा दिया। प्रमोद नाम के युवक ने बताया कोरोना वायरस महामारी जिस तरह से पैर पसार रही है उसी को देखते हुए हम लोगों ने इस मार्ग को बंद कर दिया। जो लोग रास्ते से गुजर रहे हैं उन्हें हाथ जोड़कर उनसे अपील कर रहे हैं कि वह लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक वह ग्राम पंचायत से बाहर नहीं जा सकते ।
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023
- Taj Press Club Election उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान, देखें तस्वीरें - November 17, 2022