केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम

Education/job

यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले, PPPP का सम्मान करके कार्यक्रम को तीर्थ बना दिया

छठवें स्थापना दिवस पर पुलिसजन और शिक्षाविदों का भव्य सम्मान, आगरा की नामी हस्तियां जुटीं

विद्याशंकर शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर विधायक चौधरी बाबूलाल और विजय शिवहरे ने किया शुभारंभ

डॉ. भानु प्रताप सिंह
Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. Bharat.

आगरा। उत्तर प्रदेश में छह स्थानों से प्रकाशित मिड डे अखबार जन संदेश टाइम्स की सराहना जरूरी है। जन संदेश टाइम्स अखबार ही है जो अपने स्थापना दिवस पर श्रेष्ठ लोगों का सम्मान करता है। इससे उन्हें और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है। जनसंदेश टाइम्स के आगरा संस्करण को छह वर्ष पूरे हो गए हैं। स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष पुलिस और शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री और आगरा के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने इस सम्मान को आगरा का पद्मश्री सम्मान कहा। वे शिक्षाविदों को बहुत बड़ा काम भी दे गए। यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस समारोह को PPPP (प्रेस, पुलिस, पॉलिटीशियन, पढ़ाई) की संज्ञा दी।

 

इन्होंने किया शुभारंभ

होटल होली डे इन में हुए भव्य समारोह में शहर की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा हुआ। हर वर्ग के लोग एकत्रित हुए। समय एक बजे का था लेकिन शुभारंभ हुआ पौने दो बजे। फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी बाबूलाल, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, जनसंदेश टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा, मुद्रक एवं प्रकाशक और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी तपेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेता नितिन कोहली, सपा के महानगर अध्यक्ष चौ. वाजिद निसार, पत्रकार, लेखक, वेलनेस कोच डॉ. भानु प्रताप सिंह आदि ने जनसंदेश टाइम्स के संस्थापक और शिक्षाविद विद्याशंकर शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी महाराज ने मंत्रोच्चार किया।

 

शुभारंभ करते विजय शिवहरे, चौ. बाबूलाल, तपेश शर्मा, नितेश शर्मा, डॉ. भानु प्रताप सिंह, चौ. वाजिद निसार, नितिन कोहली, मंहत गौरव गिरी महाराज, अधर शर्मा।

प्रो. बघेल का साहित्यिक और प्रेरणादायक संबोधन

मुख्य अतिथि के रूप में आए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अकबर इलाहाबादी के शेर का उल्लेख करते हुए अखबार की महत्ता प्रतिपादित की-

खींचो न कमानों को न तलवार निकालो,

जब तोप मुक़ाबिल हो अखबार निकालो।

 

उन्होंने कहा,  यहां साहित्य, संगीत, कला, पत्रकारिता, शिक्षा, पुलिस, पॉलिटिशियन, आर्टिस्ट, सोशल वर्कर का सम्मान हुआ है। सम्मानित जनों को बधाई। जो समझ रहा है सम्मान लायक है नहीं हुआ है तो, वो आ जाए।

 

समाजसेवा से क्या हो सकता है

प्रोफेसर बघेल ने कहा कि समाज सेवा की पगडंडियां राष्ट्रीय राजनीति के राजमार्ग तक ले जाती हैं। जिन्हें राजनीति में रुचि नहीं है, वे मोदी सरकार में पद्म पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल तक जा सकते हैं। जिन्हें अवार्ड मिलता है वह कॉमनमैन तो होता ही नहीं है, जुनूनी होता है, कुछ घंटे ज्यादा काम करता है। साइको होना पड़ता है। लोगों को गले के हार तो दिखाई पड़ते हैं पैरों के छाले नहीं दिखाई नहीं देते।

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं.,

तुमने मेरा कांटो भरा बिस्तर नहीं देखा।

जिस दिन से चला हूं मेरी नजर मंजिल पर है,

इन आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।

जनसंदेश टाइम्स के अवॉर्ड आगरा के पदम पुरस्कार हैं। ये अमूल्य है। अवॉर्ड बहुत बड़ी चीज होती है।

संबोधित करते केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेलष साथ में नितेश शर्मा, तपेश शर्मा, रीनेश मित्तल, हिमांशु त्रिपाठी।

शिक्षाविद करें लो मैरिट वाले बच्चों का सम्मेलन

केंद्रीय राज्यमंत्री ने शिक्षाविदों से अनुरोध किया, भविष्य के रियल अवॉर्डी लाने है तो थर्ड क्लास बच्चों का सम्मेलन हो, उसमें मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाते हैं, फिर इन बच्चों में पढ़ने की जिज्ञासा पैदा हो गई तो सफल है। 90 प्लस अंक लाने वालों का सम्मानित करके फेसबुक के लिए मौका ढूंढते हैं। लो मेरिट वालों का सम्मेलन कराओ। अपील की कि सांसद खेल स्पर्धा में सभी स्कूल वाले भाग लें।

 

किससे क्या सीखने का मन

उन्होंने कहा कि खुशी है कि पुलिस वालों का सम्मान हुआ है। पुलिस वाले का सम्मान हो तो उससे मिलने का मन होता है, सड़क की तारीफ तो ठेकेदार से मिलने का मन होता है और अगर पॉलीटिशियन की तारीफ तो उससे सीखने का मन होता है।

सम्मानित करते चौ. बाबूलाल।

पुलिस कर्मियों के प्रति भावपूर्ण सम्मान

5 डिग्री और 46 डिग्री तापमान में ड्यूटी दे रहा पुलिस वाले को कभी कोल्ड ड्रिंक पिलाई है क्या? लाश को सीने का काम पुलिस वाले करते हैं और रिश्तेदार दूर रहते हैं। पुलिस की नौकरी के दौरान मेरे पहले इंस्पेक्टर हुकुम सिंह गौतम मिले जिन्होंने 3 दिन तक नहाने ही नहीं दिया और उसी का परिणाम है कि आज 18 घंटे काम कर पाता हूं। जिन थानेदारों को सम्मान मिला है उन्हें आचरण ठीक रखना पड़ेगा जिंदगी भर।

 

पत्रकारों को सीख

उन्होंने कहा कि पत्रकारों का और हमारा ननद भौजाई का रिश्ता है। सबसे ज्यादा छपास का रोग पॉलिटिशियन को होता है। मैं संवाददाता और संपादक की भी मजबूरी समझता हूं। हम आप में गणेश शंकर विद्यार्थी नहीं ढूंढते हैं और आप भी हममें लाल बहादुर शास्त्री ना ढूंढे।

 

जो ख्वाब था मेरे जहन में ना कह सका ना लिख सका,

जो जुबान मिली वह कटी हुई जो कलम मिला वह बिका हुआ।

 

तुम दो शब्द लिखते हो और उम्र भर गाते हो

हम पोथियां लिखते हैं और उम्र दे जाते हैं।

 

सम्मान से मिलती है प्रेरणा

यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा, जनसंदेश टाइम्स ने PPPP का सम्मान करके इस कार्यक्रम को तीर्थ बना दिया है। जनसंदेश टाइम्स ने अपने प्रोफेशन को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा है। उपलब्धियां हासिल करने वालों को सम्मानित करना है लेकिन इसके पीछे भावना यह है कि कुछ करने वालों को पहचानना। सम्मान से आंतरिक खुशी होती है और अन्य लोगों को प्रेरित करता है।

नितिन कोहली और चौ. वाजिद निसारने भी सम्मानित किया।

जनसंदेश टाइम्स के पास खानदानी टीम

उन्होंने कहा कि अखबारों ने अब तक कई रूप बदले हैं। पहले संवाददाता नारद जी हुए। आज डिजिटल प्रेस ने क्रांति की है और जनसंदेश टाइम्स दोनों से जुड़ा हुआ है। खानदानी वही जिनसे लगतार जुड़ाव होता है। जनसंदेश टाइम्स के पास खानदानी टीम है।

उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन

श्री उपाध्याय ने कहा कि उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। आगरा यूनिवर्सिटी कभी फिसड्डी था आज नैक ग्रेड में ए प्लस है। शिक्षा की गुणवत्ता में आशातीत सुधार हुआ है। यूपी के 6 यूनिवर्सिटी A A प्लस हैं। पहली बार देश के सर्वाधिक ग्रेडिंग प्राप्त विश्वविद्यालय यूपी के हैं।

समारोह में उपस्थित अतिथि।

स्वदेशी अपनाओ

उन्होंने कहा कि देश और परिवेश बदल रहा है। भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है। अमेरिका ने टैरिफ हमारी गति को रोकने के लिए लगाया है। इसलिए स्वदेशी अपनाओ।

60 वर्ष चलेगा अखबार

जनसंदेस टाइम्स के संपादक नितेश शर्मा ने घोषणा की कि अखबार को आज 6 साल हुए हैं और 60 साल तक चलेगा। समारोह का सरस संचालन रीनेश मित्तल ने किया जो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं।

सम्मानित पुलिस जन

श्री प्रदीप कुमार एसएचओ जगदीशपुरा

श्री विरेश पाल गिरी एसएचओ शाहगंज

श्री उत्तमचंद पटेल एसएचओ लोहामंडी

श्री प्रमोज यादव चौकी प्रभारी बिचपुरी

श्री योगेश चौकी प्रभारी बोदला

श्री अनुराग नायक चौकी प्रभारी अवधपुरी

श्री अक्षय़ राना चौकी प्रभारी डिवीजन शाहगंज

श्री देवव्रत पांडे चौकी प्रभारी सराय ख्वाजा, शाहगंज

श्री अतुल पाठक चौकी प्रभारी डिवीजन लोहामंडी

श्री जितेंद्र कुमार

सौरभ सोलंकी सिपाही जगदीशपुरा

श्री नीरज शर्मा थाना प्रभारी हरीपर्वत

श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी थाना प्रभारी सिकन्दरा,

श्री राजीव त्यागी प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा  

श्री सुमित मिलिक चौकी प्रभारी खंदारी, हरीपर्वत 

उ0नि0 श्री विनोद कुमार चौकी प्रभारी संजय प्लेस हरीपर्वत

उ0नि0 श्री मोहित शर्मा चौकी प्रभारी नेहरू नगर हरीपर्वत

उ0नि0 श्री गौरव कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी जेल हरीपर्वत

उ0नि0 श्री जागेश्वर सिंह चौकी प्रभारी दयालबाग न्यू आगरा

जनसंदेश टाइम्सके संपादक नितेश शर्मा और मुद्रक प्रकाशक तपेश शर्मा सम्मानित करते हुए। साथ में रीनेश मित्तल।

संपादकीय टिप्पणी — सम्मान की परंपरा और डिजिटल युग का सशक्त संदेश

जनसंदेश टाइम्स के भ्राताद्वय तपेश शर्मा और नितेश शर्मा आगरा की पत्रकारिता में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। पिछले छह वर्षों से लगातार वे उन व्यक्तित्वों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, सेवा और ईमानदारी से समाज में सकारात्मक योगदान दिया है

यह परंपरा केवल सम्मान का आयोजन नहीं, बल्कि प्रेरणा का तीर्थ बन चुकी है। डिजिटल मीडिया के दौर में, जब समाचार पल-पल बदलते हैं और सराहना तात्कालिक होती है,
जनसंदेश टाइम्स का यह सतत प्रयास स्थायी मूल्यों और कर्मशीलता को पहचान देने का सशक्त उदाहरण है।

तपेश शर्मा और नितेश शर्मा ने केवल एक अखबार नहीं चलाया,
बल्कि एक मिशन की शुरुआत की है —जिसका उद्देश्य है समाज के हर उस व्यक्ति को आगे लाना जो चुपचाप अच्छा कार्य कर रहा है।

उनकी इस पहल से आगरा में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा बढ़ रही है। साथ ही, पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार सृजन कर, उन्होंने कई युवाओं को सम्मानजनक आजीविका प्रदान की है।

जनसंदेश टाइम्स आज सिर्फ एक अखबार नहीं, बल्कि डिजिटल पत्रकारिता का जनविश्वास बन चुका है, जो समाज, शिक्षा, पुलिस, राजनीति और प्रेस — सभी को एक सकारात्मक संवाद के सूत्र में पिरो रहा है।

यह प्रयास आगरा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए अनुकरणीय है। यह सम्मान परंपरा भविष्य में और भी विस्तार, प्रभाव और प्रेरणा का माध्यम बनेगी —
यही अपेक्षा और शुभकामना।

पुलिस अधिकारी का सम्मान करते मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, संजय सिंह, अधर शर्मा ।