Saharanpur (Uttar Pradesh, India)। लॉक डाउन की अवधि बढ़ने की वजह से लोगों की परेशानी को देखते हुए मेडिकल हेल्प के लिए नगर निगम ने दो हेल्पलाइन नंबर 8477008058 व 8477008057 जारी किये गए हैं। इन नंबरों पर सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक मेडिकल हेल्प के लिए कॉल की जा सकती है।
आईएमए के चिकित्सक दे रहे हैं फोन पर निशुल्क परामर्श
नगरा आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया ऑल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सहयोग से नगर निगम ने निगम परिसर में टेली मेडिसिन सर्विस सेंटर शुरू किया है। टेली मेडिसिन सर्विस सेंटर के माध्यम से अब तक करीब ढाई सौ से अधिक लोग अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले चुके हैं। शनिवार व रविवार को 105 लोगों ने अपनी समस्या बताकर वरिष्ठ चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श लिया। सिस्टम के अनुसार लोग टेली मेडिसन सेंटर पर कॉल करते हैं, जिन्हें निगम के आपरेटर्स आईएमए से संबद्ध नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों को कॉल अग्रसारित कर देते हैं। फिर चिकित्सक फोन पर ही उनकी बीमारी के बारे में जानकारी लेते है और उसका उपचार बता देते हैं। ये सभी चिकित्सक अपनी सेवा निशुल्क दे रहे हैं। टेली मेडिसन सर्विस के माध्यम से शहर के लोगों को सेवा देने वालों में प्रमुख रूप से आईएमए (सहारनपुर) अध्यक्ष डॉ. रजनीश दहूजा, डॉ. महेश चंद्रा, डॉ. गौरव तेहरी, डॉ.रजनीश सिंघल, डॉ. गौरव छाबड़ा, डॉ. संदीप गर्ग, डॉ. इंद्रा भार्गव, डॉ. डी के गुप्ता, डॉ. वी के अग्रवाल, डॉ. फैसल खां, डॉ. शरद अग्रवाल, डॉ. पुनीश सडाना, डॉ. महेश गोयल, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. अजय सहगल आदि शामिल हैं। इन चिकित्सकों से मरीजों ने माइग्रेन, गले में सूजन, कंधों व कूल्हों तथा जोड़ों में दर्द, त्वचा व मूत्र रोग संबंधी रोगों के अलावा गर्भवती महिलाओं ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए चिकित्सकीय परामर्श लिया।
चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे लोग
लॉकडाउन में लंबे समय तक घर रहने के कारण अनेक लोग चिड़चिड़ापन के शिकार हो रहे हैं तो कुछ डिप्रेशन में आ रहे हैं, जबकि घर पर समय बिताने के लिए लगातार टीवी देखने से जहां काफी लोगों ने आंखों में पानी आने की शिकायत की है। वहीं कोरोना की बार बार नकारात्मक खबरें देखने से अनेक लोग तनाव महसूस करने लगे हैं। सिर में दर्द की भी काफी लोगों ने शिकायतें चिकित्सकों से की है। उधर कुछ बुजुर्ग लोग बाहर न घूमने फिरने के कारण जोड़ों में दर्द की शिकायत महसूस कर रहे हैं।
- द सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार आगरा के डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, डॉ. भानु प्रताप सिंह हिन्दी में प्रथम, देखें 59 हिन्दी वीरों की सूची - February 23, 2023
- गड़बड़ी की नींव पर खड़ा है आदर्श महाविद्यालय पनवारी, विधायक चौधरी बाबूलाल ने खोला राज, DM ने जांच बैठाई - February 3, 2023
- Taj Press Club Election उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह का सम्मान, देखें तस्वीरें - November 17, 2022