शहर वापसी से खुश दिखे विद्यार्थी, सीएम योगी को दिया धन्यवाद

शहर वापसी से खुश दिखे विद्यार्थी, सीएम योगी को दिया धन्यवाद

NATIONAL REGIONAL

Hathras (Uttar Pradesh, India)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्थान के कोटा में मेडिकल, जेईई व अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को शनिवार को लेने गईं रोडवेज की बसें वापस बच्‍चों को लेकर रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंची। कोटा में हाथरस के भी विद्यार्थी फंसे हुए थे, जिन्हें लेकर रोडवेज बस जिले में पहुंची। कोटा से चलने से पहले विद्यार्थियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग हुई थी और जब विद्यार्थी यहां आए तो मेडिकल टीमों ने उनका चेकअप किया। फिलहाल सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।


स्कूल में किया क्वारंटाइन  

दरअसल, लॉकडाउन होने के बाद राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को निकालने का फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लिया था। उनके निर्देश पर द्वारा कोटा में फसे विद्यार्थियों को कोटा से उनके शहरों तक पंहुचाने के लिए चलाई गईं। कोटा से हाथरस के करीब तीन दर्जन विद्यार्थियों को लेकर रविवार को रोडवेज बस हाथरस पंहुची। यहां बस और सभी विद्यार्थियों को सेनेटाइज किया गया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। 

मुख्यमंत्री योगी अच्छा कदम 

कोटा से हाथरस आने वाले विद्यार्थियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ धन्यवाद दिया। छात्रा अंजू ने कहा कि सरकार ने ये अच्छा कदम उठाया है हम सभी बातों का ध्यान रखेंगे। जिससे परिवार और किसी को परेशानी न हो। जो कोटा मे रहकर हमे भय व्याप्त था। अब वह दूर हो गया है। वहीं, सरकार के फैसले का विद्यार्थियों के परिजनों ने भी स्वागत किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *