तालाबंदी में RSS के स्वयंसेवक गरीबों की इस तरह कर रहे सेवा

तालाबंदी में RSS के स्वयंसेवक गरीबों की इस तरह कर रहे सेवा

NATIONAL REGIONAL

आगरा (उत्तर प्रदेश, भारत) ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के मंत्र पर चलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक लॉकडाउन में पूरे आगरा विभाग में गरीबों व वंछितों की सहायतार्थ अनेक सेवा कार्याे का संचालन कर रहे हैं। स्वयंसेवक गरीब और जरूरतमंदों को भोजन खिला रहे हैं। बस्तियों में जाकर मास्क, सेनेटाइजर, दवाइयां एवं अन्य जरूरी सामग्री बांटकर कर लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं। 

गरीबों की बनाई सूची

इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आगरा विभाग के पश्चिम महानगर के स्वयंसेवकों ने रविवार से विभिन्न सेवा बस्तियों में खाद्य सामग्री वितरण का कार्य प्रारंभ किया है। पश्चिम महानगर के स्वयंसेवकों ने विभिन्न बस्तियों में रहने वाले गरीबों व आभावगस्त बंधुओं का सर्वे करने के बाद एक सूची तैयार की है। उस सूची के आधार पर प्रथम चरण में बस्तियों में रहने वाले बंधुओं को 1 हजार खाद्य सामग्री के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। सभी खाद्य सामग्री के पैकेट पश्चिम महानगर की योजना से बने हैं।

अमल गार्डन को बनाया केंद्र

खाद्य सामग्री के पैकेट में 15 दिनों के लिए आटा, चावल, दाल, तेल, गरम मसाला, साबुन आदि सामग्री रखी गई है। स्वयंसेवक प्रशासन के सहयोग से बस्तियों में इसका वितरण कर रहे हैं। इन पैकेटों का प्रतिदिन दो चरणों में प्रातः व सांय के समय वितरण होगा। खाद्य सामग्री वितरण के लिए शास्त्रीपुरम स्थित अमल गार्डन को केंद्र बनाया गया है। यहीं पर दो चरणों में स्वयंसेवक खाद्य सामग्री के पैकेटों का निर्माण कर रहे हैं।

ये लोग कर रहे कार्य

निर्माण कार्य में विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी, जगदीश, पर्यावरण प्रमुख, योगेश नगर कार्यवाह, सुधीर, कमलेश, कुलकुलेनन्दर, मयंक, मोहित आदि स्वयंसेवक सेवा कार्य में लगे हैं।

2 thoughts on “तालाबंदी में RSS के स्वयंसेवक गरीबों की इस तरह कर रहे सेवा

  1. Pingback: निजी अस्पताल के कारण आगरा में ज्वालामुखी बना कोरोना, पढ़िए पूरी कहानी – Live Story Time
  2. Pingback: लॉकडाउन में लक्ष्मी दाने-दाने को मोहताज, साहब को नहीं सुनाई देती मजलूमों की आवाज – Live Story Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *