Firozabad (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र—छात्राओं को फिरोजाबाद लाया गया। दोपहर बाद पहुंचे सभी छात्र—छात्राओं को टूंडला नगर के ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन कराया गया है। जहां डीएम समेत आला अधिकारियों ने पहुंचकर छात्र—छात्राओं से कुशलक्षेम पूछी। क्वारंटाइन होने वाले छात्रों में तीन छात्राएं भी शामिल हैं। वापस लौटे छात्र—छात्राओं ने आपबीती सुनाई।
अधिकारियों ने पूछी कुशलक्षेम
फिरोजाबाद के टूंडला में ठा. बीरी सिंह इंटर कॉलेज में 26 छात्रों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। यह सभी छात्र जिला प्रशासन द्वारा आगरा के फतेहपुर सीकरी से बस द्वारा लाए गए हैं, जिन्हें आगरा शासन द्वारा कोटा से लाया गया था। वहीं पर सभी का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। टूंडला में भी उनका टेस्ट कराया गया। उसके बाद सभी को क्वारंटाइन करा दिया गया। डीएम चंद्र विजय सिंह ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पहुंचकर सभी छात्रों से उनका कुशलक्षेम पूछा और वहां पर सभी इंतजामों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम चन्द्रविजय ने छात्र—छात्राओं के रुकने और खाने—पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस मौके पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह, एसडीएम सदर राजेश कुमार, एसडीएम टूंडला केपी तोमर, सीओ टूंडला अजय चौहान, तहसीलदार टूंडला गजेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
यह बोले छात्र—छात्राएं
छात्र—छात्राओं ने बताया कि लॉक डाउन होने के बाद वह कोटा राजस्थान में ही फंस गए थे। वह जहां हॉस्टल में रहते थे वहां भी सभी छात्र—छात्राओं को अलग—अलग कर दिया गया लेकिन व्यवस्था ठीक से नहीं बन पा रही थी। हालांकि उन्हें दो वक्त की रोटी मिल जाती थी लेकिन उनकी आंखों से आंसू नहीं थमते थे। वह बहुत परेशान हो गए थे। पढ़ाई में भी उनका मन नहीं लगता था।
- अनजान की मदद करना खतरनाक, लिफ्ट मांगने वाले ने जेब से उड़ाए 30 हजाररुपये - March 25, 2023
- यूपी की योगी सरकार ने सत्ता के 6 साल पूरे होने पर गिनाईं अपनी उपलब्धियां - March 25, 2023
- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के संगठन राष्ट्रीय किसान परिषद के जिलाध्यक्ष बने अमोल दीक्षित - March 25, 2023