Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। बिना श्रद्धालुओं के कृष्ण जन्माष्टमी मना कर उदास हुए ब्रजवासीं, अब राधाष्टमी बिना श्रद्धालुओं के मनाने को मजबूर होंगे। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिये हैं न मोहर्रम पर जुलुस निकलेगा न राधा अष्टमी पर मेला लगेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुये निर्देश दिये कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणेश चतुर्र्थी, राधाष्टमी व मोहर्रम पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाये। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक रूप से पूजा पंण्डाल एवं मूर्तियां स्थापित नही की जायेगी और न ही शोभा यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध किया है कि वह अपने घरों पर गणेश जी की पूजा अर्चना करें और गणेश चतुर्थी के त्योहार को उत्साह पूर्वक मनायें।
राधाष्टमी पर बाहर के श्रद्धालुओं को मन्दिर जाने की अनुमति नहीं होगी
श्री मिश्र ने बताया कि इसी प्रकार मोहर्रम के अवसर पर जूलूस ताजिया निकालने की अनुमति नहीं है इसलिये सभी मुस्लिम समुदाय के लोग गम के इस त्योहार को घर पर ही मनायें सार्वजनिक रूप से ताजिया रखने की अनुमति नहीं है। उन्होने राधाष्टमी के अवसर पर अवगत कराया कि मन्दिरों के पुजारियों के साथ बैठक की गयी है जिसमें उन्होंने मन्दिर बन्द रखने की बात कही है साथ ही राधाष्टमी पर बाहर के श्रद्धालुओं को मन्दिर जाने की अनुमति नहीं होगी पूजा अर्चना परम्परागत चलती रहेगी ।
धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करके कोविड- 19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये की वह पीस कमेटी की बैठक कर ले एवं धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करके कोविड- 19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने कंटेन्मेंट जोन एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुये महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियो की सादा वर्दी में तैनात करने के आदेश दिये है। उन्होंने सघन जाँच एवं तलाशी की व्यवस्था के लिये स्वान-दल एवं बम निरोधक दल से जाँच कराने के निर्देश दिये।
सोशल मीडिया की राउन्ड दी क्लॉक निगरानी रखी जाये
श्री मिश्र ने त्योहारों के अवसर पर नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था एवं पेय जल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये है उन्होने बिजली विभाग को निर्देश दिये कि त्योहारो के अवसर पर बिजली आपूर्ति बनाये रखी जायी। उन्होने सोशल मीडिया की राउन्ड दी क्लॉक निगरानी रखते हुये कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल ब्लॉक करते हुये प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश चन्द्र त्रिपाठी, एस पी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
- Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - September 18, 2025
- Agra News: ताजगंज से निकलेगी 68वीं श्रीराम बारात शोभायात्रा, उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी परंपरा - September 18, 2025
- Reviving Ancient Ayurvedic Wisdom: INC Swarnaprashan Champions Child Wellness with Free Health Camps and Herbal Drops - September 18, 2025