Agra (Uttar Pradesh, India)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने भारत में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया है। जहां ठीक काम होगा, वहां 20 अप्रैल से जरूरी छूट दी जा सकती है। कोरोना को हराने का संकल्प दोहराया। बुजुर्गों का ध्यान रखने की बात कही। आइए जानते हैं क्या हैं प्रमुख बिन्दु-
नए क्षेत्रों में नहीं फैलने देना है। स्थानीय स्तर पर एक भी मरीज बढ़ता है तो हमारे लिए चिन्ता का विषय होना चाहिए।
कहीं पर भी कोरोना से एक भी मरीज की मृत्यु होती है तो हमारी चिन्ता और बढ़नी चहिए।
इसलिए हमें ठोस कदम उठाने होंगे। पहले बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी ही होगी।
जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है, उन स्थानों पर कड़ी नजर रखनी होगी, कठोर कदम उठाने होंगे।
अगल एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ कठोरता बढ़ाई जाएगी।
20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिला, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा। लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, क्षेत्र ने कोरोना से खुद कितना बचाया है, इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा। जो क्षेत्र अगली परीक्षा में सफल होंगे, वहां पर 20 अप्रैल से जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।