ताजनगरी में 19 और नए कोरोना पॉजिटिव, 167 में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Agra (Uttar Pradesh, India)। आगरा में कोरोना पर अब जैसे कोई काबू ही नहीं है। दिन
व दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहेे हैं। बुधवार का दिनभर महज एक केस आने से शांतिपूर्ण बीता। लेकिन सूरज अस्त होने के बाद 19 और नए केस सामने आ गए। कोरोना संक्रमित 19 और मरीज सामने आने से बुधवार को संख्या बढकर 167 पर पहुंच गई।

वरिष्ठ चिकित्सक को हुआ संक्रमण
केजीएमयू से प्राप्‍त रिपोर्ट के आधार पर बुधवार रात 12:15 बजे डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि आगरा में 19 केस और सामने आए हैं। अब आगरा में कुल संक्रमितों की संख्‍या 167 पर पहुंच चुकी है। इससे पहले दोपहर मेंं घटिया आजम खां निवासी वरिष्ठ चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके मोती कुंज लोहामंडी क्षेत्र निवासी मरीज पति पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उनके पांच स्वजन कोरोना पॉजिटिव थे, अब 42 साल के एक और स्वजन में कोरोना की पुष्टि हुई है।

डायलिसिस सेंटर को कराया बंद
वहीं, मंगलवार देर रात दो नए केस आए थे। इसमें से 40 साल की शहीद नगर निवासी महिला मरीज की हिस्ट्री खंगाली गई, इसमें सामने आया है कि महिला मरीज ने आठ अप्रैल को हरीपर्वत क्षेत्र के डायलिसिस सेंटर में डायलिसिस कराई थी। वह इसी सेंटर पर नियमित डायलिसिस कराती हैं। दोबारा डायलिसिस कराने गई उनसे कोरोना की जांच कराने के लिए कह दिया। 12 अप्रैल को सैंपल लिए गए थे, कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरीपर्वत क्षेत्र के डायलिसिस सेंटर पर पहुंची। उसे बंद करा दिया है। यहां 10 से 15 डायलसिसि हर रोज होती हैं। कर्मचारियों को क्वारंटाइन कराने के साथ ही डायलिसिस कराने वाले मरीजों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जिससे उनकी स्क्रीनिंग कराई जा सके।

मरीजों का खंगाला ब्योरा
पेट संबंधी बीमारियों के विशेषज्ञ 38 साल के डॉक्टर हरीपर्वत क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में ओपीडी करते हैं, यहां ही मरीज भर्ती करते हैं। इनके सैंपल भेजे गए थे, रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बुखार आने पर दोबारा सैंपल भेजे गए, इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इनके द्वारा देखे गए मरीजों का ब्योरा खंगाला जा रहा है।

ब्‍लड बैंक सील
दिल्‍ली गेट स्थित प्रमुख ब्‍लड बैंक को प्रशासन ने बुधवार शाम को सील करा दिया है। इसमें एक कोरोना संक्रमित महिला पहुंची थी। पुष्टि होने के बाद प्रशासन को एहतियातन यह फैसला लेना पड़ा।

किराना दुकानदार की हुई मौत
विजय नगर कॉलोनी के रिंग रोड इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है। यहां एक किराना दुकानदार की बुधवार को मृत्‍यु हो गई। इन्‍हें बीते कुछ दिनों से बुखार और कोल्‍ड की शिकायत बताई जा रही थी। इसी दुकान से कॉलोनी के घरों को सामान सप्‍लाई हो रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बुधवार को मृत्‍यु की सूचना इलाका पुलिस को देते हुए अन्‍य परिजनों की जांच कराने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी खांसी जुकाम से पीडि़त हैं। पुलिस टीम जब इनके घर पर पहुंची तो परिजनों ने दुकानदार की मृत्‍यु का कारण कुछ और बताया। इस पर पुलिस लौट आई। क्षेत्रीय नागरिकों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत डालकर इस परिवार की जांच कराने की मांग की है।

ये बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया है कि कोरोना के बुधवार को कुल 19 नए केस सामने आए हैं। इनमें से बुधवार को सुबह आया मामला पुराने कोरोना संक्रमित मरीज का स्वजन है। बुधवार देर रात कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 167 पर पहुंच गई है।

ये है आगरा का ताजा हाल

आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज- 167

जमात और उनके संपर्क में आए लोग- 70

फतेहपुरसीकरी में संक्रमित- 14

विदेश से लौटे- 8

यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।

7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर।

8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्‍ट्री में मैनेजर की पत्नी।

13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।

26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।

27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।

29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।

1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।

3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।

4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।

5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।

6 अप्रैल, रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।

8 अप्रैल, दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।

9 अप्रैल, 19 मामले में पुष्टि।

10 अप्रैल, पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।

11 अप्रैल, तीन नए मामलों में पुष्टि।

12 अप्रैल, 12 नए मामलों में पुष्टि।

13 अप्रैल, केजीएमयू के अनुसार 35 नए केस आगरा में।

14 अप्रैल- रात तक छह नए केसों में पुष्टि। एक की मौत।

15 अप्रैल- बुधवार देर रात तक 19 नए केस में पुष्टि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *