Amitabh Rotary club agra taj city president

रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी को गांवों में ले जाएंगे नए अध्यक्ष अमिताभ, दो प्रण भी लिए, जानिए कौन-कौन है उनकी टीम में

REGIONAL

डॉ. भानु प्रताप सिंह

Live Story Time, Agra, Uttar Pradesh, India.   रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी के नए अध्यक्ष बने हैं पूर्व पीसीएस अधिकारी अमिताभ। अध्यक्ष बनते ही उन्होंने क्लब को नई दिशा दी है। उन्होंने अधिष्ठापन के दिन ही अपनी कार्यकुशलता का परिचय 11 नए सदस्यों को जोड़कर दिया। अमिताभ ने क्लब की प्राथमिकता सूची में किसान और गांवों को भी जोड़ा है। इसके साथ ही पंचतारा होटल क्लार्क्स शिराज में नए सदस्यों को अधिष्ठापित किया गया।

आगरा शहर में सेवा करना सौभाग्य की बातः एमपी मिश्रा

मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई) के सलाहकार एमपी मिश्रा (आई.ए.एस.) ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को सेवा की प्रेरणा दी। कहा कि आगरा शहर में सेवा करना सौभाग्य की बात है। बता दें कि श्री मिश्रा उत्तर प्रदेश के गृह सचिव भी रहे हैं और तब उन्होंने कई नवोन्मेष भी किए।

Rotary club arga taj city new member
अधिष्ठापन के दिन ही रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी से जुड़े नए सदस्य।

कौन से काम करेंगे

नए अध्यक्ष श्री अमिताभ ने कहा कि हमें समाज और मानवता की सेवा करनी है। इसके परिणामस्वरूप जो आत्मसंतुष्टि होती है वह अव्यक्त है। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे। इसके तहत बच्चों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे, स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे और उनके साथ राष्ट्रीय पर्वों को मनाएंगे।

श्री अमिताभ ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारा क्लब सभी क्लबों से धनी है। क्लब में सर्वाधिक चिकित्सक सदस्य हैं। चिकित्सकों के सहयोग से वर्षभर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहेंगे। साथ ही इस वर्ष सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण, आई कैम्प, रक्तदान के अतिरिक्त निःशुल्क सर्जरी भी कराएंगे। हम यहीं पर नहीं रुकेंगे, हमारा अगला लक्ष्य अन्नदाता किसान है। कृषि विश्वविद्यालयों के सहयोग से उन्नत प्रजाति, मृदा स्वास्थ्य और पौधारोपण पर ध्यान देंगे। हमारे कल्ब के एक सदस्य ने पारिजात का पौधा लगाकर शुभारंभ कर दिया है।

Dr Dv sharma
जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.डीवी शर्मा का सम्मा्न।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में ही अच्छी सुविधाओं के विकास के लिए चौपालों का आयोजन करेंगे। जापानी तकनीक से बने रहे मियांवाकी फॉरेस्ट का अध्ययन करेंगे। इसे लागू कराएंगे। क्लब के सदस्य और परिजन सभी तीज त्योहार मिलकर मनाएंगे। काम के साथ मनोरंजन हमारी वरीयता है। हमारा क्लब कार्य करने के लिए सज्ज है।

उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का कथन- ‘ऊँचा लक्ष्य रखो और उसके लिए अथक परिश्रम करो ’ रोटरी की जननी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कथन – ‘वी कैन डू इट एंड वी विल डू इट’ को चरितार्थ करने का प्रण लेते हैं।

Rotarians agra
कार्यक्रम में उपस्थित रोटेरियंस

अध्यक्ष को सीख

वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष डॉ. शरद गुप्ता ने नए अध्यक्ष अमिताभ की ओर उन्मुख होकर कहा- अध्यक्ष का काम करवाना होता है, काम करना नहीं। हम आपके साथ हैं। वहीं पीएन अस्थाना ने कहा कि अध्यक्ष काम करे या न करे लेकिन काम करता दिखाई देना चाहिए। जो काम कोई न कर सके, वह काम करने का हौसला अध्यक्ष में होना चाहिए। सचिव डॉ. अमोल शिरोमणि ने वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों से अवगत कराया। आह्वान किया कि सभी सदस्य रोटरी के मूल्यों पर काम करें।

इनका हुआ सम्मान

श्री शशि शिरोमणि के रोटरी जीवन के 50 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि एमपी मिश्रा आईएएस ने माल्यार्पण कर शशि शिरोमणि का सम्मान किया। शशि शिरोमणि ने अतिथियों का स्वागत भी किया। डॉ. डीवी शर्मा ने आभार प्रकट किया। डॉ. नीतू चौधरी, दाऊदयाल गुप्ता, योगेश और अरविंद भटनागर (बरेली), गोपाल माथुर, डॉ. आलोक शंकर, आचार्य यादराम सिंह वर्मा कविकंकर (पूर्व पीसीएस), अशोक बंसल, राजीव द्विवेदी, डॉ. अर्चना, समीर राना आदि का सम्मान किया गया।

Rotary club agra taj city1
कार्यक्रम में उपस्थित रोटेरियंस

ये है नई कार्यकारिणी (2024-25)

अमिताभ- अध्यक्ष

डॉ. अमोल शिरोमणि- सचिव

डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा- कोषाध्यक्ष

डॉ. शरद गुप्ता और डॉ. राजकुमार सुराना – उपाध्यक्ष

धीरज गोयल, डॉ. किया पाराशर- संयुक्त सचिव

डॉ. डीवी शर्मा, अम्बरीश पटेल, प्रभात माथुर, समीर , संजय गोयल- निदेशक

शशि शिरोमणि- क्लब ट्रेनर

रोहित माथुर- अध्यक्ष निर्वाचित

डॉ. विभांशु जैन।

ये हैं नए सदस्य

अशोक जैन, रोमिंदर सिंह, अंकुर यादव, मीरा अमिताभ, प्रतिभा राना, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. मुदित खुराना, अनुभव अग्रवाल, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, किशोर कुमार, अभिषेक अग्रवाल।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर अर्चना यादव, अशोक जैन, अनुभा अग्रवाल, प्रतिभा राना, अम्बरीश अग्रवाल, आशुतोष चौधरी, अंकुर यादव, प्रभात माथुर, रोहित माथुर, समीर माथुर, डॉ. नरेंद्र शुक्ला, राजकुमार शर्मा, संजय गोयल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh