Agra, Uttar Pradesh, India. अपने समाज की प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से लोधी क्षत्रिय इंप्लाईज एसोसिएशन (लक्ष्य), आगरा द्वारा रविवार को सूरसदन में विभिन्न क्षेत्रों की 500 से अधिक प्रतिभाओं और छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। यह समारोह की संदेश दे गया। इसमें पूरे आगरा के युवाओं ने भाग लिया। इसके बाद भी अनुशासन की मिसाल कायम रही। एक हजार से अधिक लोग थे, फिर भी व्यवस्था बना रही। भोजन के समय भी कोई हायतौबा नहीं। सबने भूमि पर आसन जमाकर भोजन किया। लक्ष्य के स्वयंसेवकों का समर्पण देखते ही बन रहा था। हर कोई कह रहा था कि लक्ष्य ने अद्भुत काम किया है। इतना विशाल और अनुशासित कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि एयर कोमोडोर एसके वर्मा ने इस मौके पर युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने जोश को बनाए रखें। अपने भीतर की काबिलियत पहचानें। अपनी जड़ों से जुड़े रहें और समय के साथ कदम ताल मिलाकर अपने लक्ष्य को हासिल करें।

इन्हें मिला सम्मान
प्रतिभा सम्मान समारोह- 2022 के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, नीट, आईआईटी, क्लैट, नेट, स्लेट, आईएएस और पीएससी सहित विभिन्न विशेष प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र-छात्राओं, खेलकूद के क्षेत्र में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ अप्रैल- 2021 के बाद नवनियुक्त और सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोह में प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इनके हाथों मिला सम्मान
प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव नरेंद्र बहादुर सिंह, एयर कोमोडोर एसके वर्मा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री, एनआरएलएम एवं मनरेगा आगरा के उपायुक्त राजकुमार लोधी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के अपर निदेशक मान पाल सिंह, लघु उद्योग निगम उत्तर प्रदेश लखनऊ के महाप्रबंधक टीकम सिंह वर्मा, हाथरस के अपर जिला जज आरपी सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. वीके राजपूत, उप जिलाधिकारी बाह रतन कुमार वर्मा और लोधी क्षत्रिय इंप्लाइज एसोसिएशन (लक्ष्य) आगरा के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष इंजीनियर सतीश राजपूत ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

लक्ष्य संदेश पत्रिका का किया विमोचन
समारोह में सतीश राजपूत और धीरज सिंह द्वारा संपादित वार्षिक पत्रिका लक्ष्य संदेश का भी विमोचन किया गया। संपादक सतीश राजपूत ने बताया कि लक्ष्य आगरा की गतिविधियों के साथ प्रेरक विचारों को इस पत्रिका में संग्रहीत किया गया है ताकि समाज को शिक्षा के माध्यम से प्रगति के मार्ग पर आगे लाया जा सके।
इन्होंने सँभालीं व्यवस्थाएँ
लक्ष्य के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत, संरक्षक इंजीनियर रतीराम वर्मा, एडीए के सहायक अभियंता इंजीनियर सतीश राजपूत, मीडिया प्रभारी तेज सिंह, आरडी सिंह नरवरिया, कमल सिंह लोधी, महावीर सिंह वर्मा और सुरेश चंद राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आयोजन की व्यवस्थाएँ संभालीं। महामंत्री धीरज सिंह राजपूत, दिगंबर और रेनू ने समारोह का संचालन किया। गुनगुन राजपूत ने वीरांगना अवंती बाई के स्वरूप में सबका मन मोह लिया। छात्रा लवी राजपूत और उत्तम इंस्टीट्यूट के निदेशक संजीव सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025