लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज में एक कलयुगी बेटे ने अपने माता पिता की हथौड़ी से कूचकर हत्या कर दी। हत्या कर मौके से फरार हो गया। मृतक बुजुर्ग दंपती के छोटे बेटे से तहरीर लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश कर रही है। साथ ही इस मामले की छानबीन भी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संपत्ति के विवाद में बेटे ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में हुई। मृतक जगदीश वर्मा की उम्र 70 साल और उनकी पत्नी शिवप्यारी की 68 साल इसी गांव में रहते थे। उनके दो बेटों में बड़े बेटे का नाम ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटे बेटे का नाम देवदत्त है। जगदीश वर्मा लोहार का काम करते थे। बताया जा रहा है कि की दिनों से संपत्ति को लेकर बड़े बेटे ब्रशिकित से विवाद चल रहा था। घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।
स्थानीय लोगो के अनुसार शनिवार की देर रात बड़े बेटे का अपने माता पिता से झगड़ा हो गया था। इसी बीच बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिया। बेटे के वार से माता पिता चीखने चिल्लाने लगे। इसके बावजूद उसे अपने मां बाप पर तरस नहीं आया। बुजुर्ग दंपत्ति की चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने घायल बुजुर्ग दंपत्ति को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई। मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई है। उन्होंने कहा कि दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साभार सहित
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025