नटरांजलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह के निर्देशन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Agra, Uttar Pradesh, India. जनसंदेश टाइम्स के द्वितीय स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह के संयोजन में शानदार प्रस्तुतियां हुईं। देशभक्ति के गीत पर हर कोई झूम उठा। कार्यक्रम की थीम थी ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’ ।

सर्वप्रथम हे गजनायक बोल के साथ गणेश वंदना प्रस्तुत की ग्वालियर, मघ्यप्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार वाणी पाठक ने। इसी श्रंखला में सिद्धि अग्रवाल, छनक अंबेश, आराधिता सिंह, यशिका यादव, आहना त्रिपाठी, पलक शर्मा, कनक उपाध्याय ने आमद अकादमी से तरु छाया सक्सैना के निर्देशन में ‘आयो रे शुभ दिन आयो रे’ गीत पर गरबा नृत्य प्रस्तुति दी। नित्या पाठक ने लोक नृत्य प्रस्तुति दी।

वाणी पाठक ने ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा वो भारत देश है मेरा’ पर देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुति दी। बाल कलाकार खुशनव खिरवार ने अखबार की टैग लाइन को बार-बार दोहराया एवं जय हो गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। सहयोग किया लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल और सौरभ सिंह ने।

जनसंदेश टाइम्स के टाइटल गीतकार संजय दुबे, गायक डॉ. केसी धाकड़, संगीतकार शैलेश सक्सेना सप्पू और रिकॉर्डिंग के लिए इमाम को सम्मानित किया गया।
- योगी सरकार ने महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर दी बड़ी छूट, कैबिनेट बैठक में 37 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी - July 22, 2025
- Agra News: “मन की उड़ान फाउंडेशन” के तत्वावधान में 8वां ‘बाज़ार लाइफस्टाइल एंड एग्ज़ीबिशन’ 31 जुलाई को आगरा में - July 22, 2025
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025