निशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर में फिजियोथेरेपी भी कराई जाएगी
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा के जयपुर हाउस स्थित जयपुर फुट अस्पताल में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आगरा विकास मंच और महावीर विकलांग सेवा समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पोलियो ग्रसित बच्चे को जयपुर फुट लगाकर अपने पैरों पर चलने में सक्षम बनाया गया।
इस उल्लेखनीय घटना में 10 वर्षीय कार्तिक, पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी शाहगंज, आगरा, को निःशुल्क जयपुर फुट लगाया गया। कार्तिक जन्म से ही विकलांग था, उसका एक पैर मुड़ा हुआ था, जिससे वह एक पैर पर उचक-उचक कर चलता था। जयपुर फुट लगाए जाने के बाद पहली बार उसने दोनों पैरों से चलकर अपने घर की ओर कदम बढ़ाए।
इस सफलता के पीछे आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया, “आमतौर पर पोलियो ग्रसित व्यक्तियों को बैसाखी का सहारा दिया जाता है, लेकिन आगरा में यह पहली बार हुआ है कि एक पोलियो ग्रसित बच्चे को जयपुर फुट लगाकर चलने में सक्षम बनाया गया। यह जयपुर फुट के इतिहास में एक अद्वितीय उपलब्धि है।”
आगरा विकास मंच ने दिखाई मानवता की मिसाल: 8 वर्षीय विशाखा की डॉ. नीरज अवस्थी से कराई ओपन हार्ट सर्जरी
श्री जैन ने बताया कि कार्तिक के चेहरे पर खुशी और उसके परिवार की भावुक प्रतिक्रिया इस सेवा कार्य की महत्ता को दर्शाती है। आगरा विकास मंच के इस प्रयास ने विकलांग सेवा के क्षेत्र में एक नई प्रेरणा और उम्मीद की किरण जगाई है। उन्होंने बताया कि कार्तिक की निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर में फिजियोथेरेपी भी कराई जाएगी ताकि उसे भविष्य में भी समस्या न रहे।
आगरा में यह इतिहास रचने पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रवि सभरवाल, डॉक्टर विभांशु जैन, डॉक्टर दीपक गोयल, फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर अनिल कुशवाहा का कहना है कि अब पोलियो ग्रसित दिव्यांगों के जीवन में एक नया उजाला होना तय है।
अगर आप मोटापा और उससे जनित समस्याओं जैसे मधुमेह, घुटनों की समस्या, बीपी, थॉयराइड, माइग्रेन, दर्द, सूजन आदि से ग्रसित हैं तो लाइफ स्टाइल व खान-पान बदलकर स्वस्थ हो सकते हैं। अभी कॉल करें- 9412652233, 8279625939
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025