Hathras (Uttar Pradesh, India)। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया लगी हुई है। फ़िलहाल इस संक्रमण से बचने का केवल एक ही उपाय है, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना। ऐसे में जनता का जागरूक होना बेहद जरुरी है। संक्रमण से लोगों की जिंदगी बचाने में जहां चिकित्सक अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं, तो उधर पुलिस भी लोगों को घरों से न निकलने के लिए ही कह रही है। प्रदेश के हाथरस में तैनात मैनपुरी की रहने वाली महिला कांस्टेबल क्षमा यादव भी कोरोना वारियर की तरह लोगों मदद करने में लगी हुईं हैं।
पोस्टर के माध्यम से कर रहीं जागरूक
हाथरस गेट कोतवाली में तैनात क्षमा यादव प्रदेश के ही मैनपुरी जिले की निवासी है। क्षमा बीतें दिनों से लोगों को खाना बांटती नजर आ रहीं हैं। यही नहीं ड्यूटी के दौरान क्षमा के हाथों में कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश देने वाला पोस्टर होता है। जिसके माध्यम से वह कोरोना से बचने का संदेश देती हैं। क्षमा के साथ उनकी छोटी बहन जोकि उन्हीं के साथ रहती हैं, जागरूकता इस मुहीम में शामिल हैं। बड़ी बहन की तरह ही आकांक्षा स्लोगन के माध्यम से कोरोना व लॉकडाउन को लेकर जागरुकता फैला रही हैं।आकांक्षा कक्षा आठ की छात्रा है। क्षमा जनवरी के बाद से अपने घर नहीं गईं। उनका कहना है कि कोरोना से जंग लोगों को जागरुक करके ही जीती जा सकती है। ऐसे में वह अपनी ड्यूटी निभा रही हैं।

लॉकडाउन का सही से करें पालन
वह महिला आरक्षी साथियों को भी इसके बारे में लोगों को जागरुक करने की बात कहती हैं। उनका कहना है कि अगर सब लोग लॉकडाउन का सही से पालन करेंगे, तभी हम कोरोना की जंग में विजयी हो पाएंगे। इसलिए खुद घरों में रहकर, दूसरों को भी घरों में रहने की सीख दें।