Firozabad (Uttar Pradesh, India) लॉक डाउन के बीच में पुलिस की वर्दी पहनकर लोेगों को हड़काने और ठगी करने वाले नकली पुलिसकर्मी को असली पुलिस ने पकड़ लिया। उसका एक साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया है।
लगातार मिल रहीं थीं शिकायतें
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एसएसपी सचिन्द्र पटेल को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि एक युवक फर्जी सिपाही बनकर लोगों के साथ ठगी कर रहा है। एसएसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम को शिकोहाबाद पुलिस के साथ लगाया। एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह और शिकोहाबाद इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव ने रेलवे स्टेशन के पास से उसे पुलिस की वर्दी में ही पकड़ लिया। उसके पास से मिली बाइक को भी जब्त कर लिया।
शिकोहाबाद का है युवक
एसएसपी सचिन्द्र पटेल के मुताबिक पकड़े गए युवक ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम उमर शिकोहाबाद बताया जबकि इसका एक साथी मुन्नेश कुमार जो मैनपुरी में एसआर कोचिंग सेंटर चलाता है वह मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। इसके द्वारा लोगों के साथ ठगी की जा रही थी।