Noida (Uttar Pradesh, India) । जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित दिया है कि जनपद में अभियान चलाकर सभी कोरोना पाजिटिव की खोज करते हुए उन्हें आइसोलेशन की सुविधा तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराई जाए, ताकि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिला अधिकारी ने यह निर्देश बुधवार को सुबह जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक स्तर पर कैंप आयोजित करते हुए एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्टिंग के कार्य को बढ़ाया जाए। साथ ही गुणवत्ता परक टेस्टिंग करते हुए चिन्हित व्यक्तियों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर जो सर्विलेंस अभियान चलाया जा रहा है उसके तहत जहां पर भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति मिलें उनकी तत्काल जांच कराते हुए उन्हें इलाज उपलब्ध कराने का प्रबंध किया जाए। जिन व्यक्तियों का अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा है उनसे प्रशासनिक अधिकारी फोन के माध्यम से बातचीत कर इलाज एवं उन्हें प्राप्त हो रही सुविधाओं की जांच करते रहें, ताकि सभी उपचाराधीन शीघ्र ठीक होकर अपने-अपने घर पहुंच सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोरोना को लेकर अपने दायित्व का बहुत ही दृढ़ता के साथ निर्वहन किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ जनपद की जनता को प्राप्त हो रहा है। अतः स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इसी मजबूती के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें ताकि कोरोना से जनपद में जन सामान्य को सुरक्षित बनाया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, सभी उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक अहोरी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी संबंधित अधिकारियों ने शिरकत की।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025