कोरोनावायरस के कारण दंत चिकित्सकों के सामने सबसे बड़ा खतरा

कोरोनावायरस के कारण दंत चिकित्सकों के सामने सबसे बड़ा खतरा

HEALTH NATIONAL REGIONAL

-इंडियन डेंटल एसोसिएशनस आगरा के पूर्व उपाध्यक्ष ने की ये मांग

-लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी उपचार शुरू नहीं कर पाएंगे

Agra (Uttar Pradesh, India)। कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। सबकुछ ठप पड़ा है। उद्योग बंद हैं। नौकरियां खतरे में हैं। कोरोनावायरस का खतरा टल जाने के बाद भी सर्वाधिक प्रभावित होंगे दंत चिकित्सक। उन्हें तो पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विमेंट (पीपीई) किट भी नहीं बचा सकती है।

https://youtu.be/1LOeijHbIv4

कोविड-19 के संक्रमण की सर्वाधिक संभावना

यह कहना है इंडियन डेंटल एसोसिएशन आगरा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. दिग्जेन्द्र सिंह का। उन्होंने कहा-  निजी दंत चिकित्सकों को कोविड-19 से सर्वाधिक खतरा है। आर्थिक रूप से भी सर्वाधिक प्रभावित हैं। लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद भी अन्य व्यवसाय पहले की भांति भले ही शुरू हो जाएंगे लेकिन डेंटल सर्जन कोविड-19 के संक्रमण की संभावना के चलते रोगियों का उपचार नहीं शुरू कर पाएंगे। इसका कारण यह है कि एक भी कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति अथवा वाहक डेंटल क्लीनिक में उपचार के लिए आता है तो उससे डेंटल सर्जन, स्टाफ एवं अन्य रोगियों में संक्रमण होने की संभावना अधिक होगी।

पीपीई किट भी नहीं बचा सकती

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उपयोग किए गए स्केलर एवं ऐरोटर हैंडपीस द्वारा एयरोसोल उत्पन्न होते हैं। ये हवा के साथ पूरे क्लीनिक में फैल जाते हैं। अगर मरीज कोरोना संक्रमित है तो उस समय वहां जो भी व्यक्ति मौजूद होगा, वह संक्रमित हो जाएगा। उपचार के दौरान रोगी के मुंह से सलाइवा तो निकलता ही है। इस संक्रमण को कोई पीपीई किट या अन्य सावधानियों द्वारा नहीं रोका जा सकता है। इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी कुछ महीनों तक दंत चिकित्सकों के लिए मरीजों का किसी भी प्रक्रिया से उपचार करना बहुत कठिन होगा। इसके बाद भी सभी खर्चे यथावत हैं। स्टाफ को सैलरी देनी ही है। क्लीनिक के खर्च चलते ही रहेंगे। अतः सरकार द्वारा निजी दंत चिकित्सकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए। यह समय की मांग है। 

2 thoughts on “कोरोनावायरस के कारण दंत चिकित्सकों के सामने सबसे बड़ा खतरा

  1. Pingback: Coronavirus से हृदयरोगियों को लाभ, पढ़िए डॉ. प्रवीन चन्द्रा ने क्यों कहा ऐसा – Live Story Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *